मॉनसून अभी कुछ दिनों से कमजोर पड़ गया है. इस कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है. मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में छतरपुर (पलामू) में सबसे अधिक 25 मिमी बारिश हुई है. मौसम केंद्र ने अनुमान लगाया है कि मंगलवार और बुधवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी इलाके (संताल परगना) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. दूसरे इलाके में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.
रांची में 16 जुलाई तक कहीं-कहीं एक से दो बार बारिश हो सकती है. झारखंड में एक जून 2023 से 10 जुलाई 2023 तक कुल 167.5 मिमी बारिश हुई है. जबकि सामान्य वर्षापात 285.6 मिमी है. यानि झारखंड में अब तक 41 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बारिश नहीं होने से किसान धान का बिचड़ा तक नहीं लगा पा रहे हैं. हालांकि, वैसे किसान जहां सिंचाई की सुविधा है, वहीं बिचड़ा लगाने का काम शुरू किया गया है. रांची में एक जून 2023 से 10 जुलाई 2023 तक 157.8 मिमी बारिश हुई है. जबकि सामान्य वर्षापात यहां 296.1 मिमी है.