Jharkhand Weather News आम तौर पर केरल में मॉनसून आने के 10 से 15 दिन के अंदर झारखंड में मॉनसून आ जाता है. इस बार दस जून तक झारखंड में मॉनसून आ जाने की संभावना है. अगले पांच दिनों में झारखंड में प्री-मॉनसून बारिश शुरू हो सकती है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेसि की कमी होगी.
तीखी धूप और भीषण गर्मी के बीच दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने देश में दस्तक दे दी है. मॉनसून अपने निर्धारित समय एक जून से तीन दिन पहले रविवार को केरल पहुंचा़ इसी के साथ भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण वर्षा ऋतु की शुरुआत हो गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि केरल में शनिवार से ही लगातार बारिश हो रही है. राज्य में 14 में से 10 मौसम निगरानी केंद्रों में 2.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है.
केरल में हो रही लगातार बारिश के बाद मॉनसून की रफ्तार अन्य राज्यों की ओर बढ़ने वाली है. भारत मौसम चिज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिनों में मॉनसून तमिलनाडु, कर्नाटक व महाराष्ट्र की ओर भी बढ़ेगा. मॉनसून के प्रवेश होते ही, इन राज्यों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश का अनुमान लगाया गया है. फिलहाल मॉनसून के उत्तर भारत में शीघ्र सक्रिय होने पर संशय है. मौसम विभाग ने कहा कि केरल के साथ ही लक्षद्वीप में भारी बारिश का अनुमान है.
-10 जून को झारखंड और बिहार पहुंचेगा मॉनसून
-05 जून आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम
-10 जून पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र
-15 जून को छत्तीसगढ़
-20 जून गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड
-25 जून राजस्थान, हिमाचल
-30 जून हरियाणा, पंजाब
मौसम केंद्र के अनुसार, दो जून तक झारखंड के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. रविवार को राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हुई. आज भी मौसम करवट बदलेगा. अनुमान लगाया गया है कि राज्य में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. अभी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है.