Jharkhand Weather Update News: पलामू से लौटा मॉनसून, पांच साल में इस बार सबसे कम हुई बारिश

पलामू के रास्ते मानसून झारखंड से लौट गया है. दो-तीन दिन में राज्य से मानसून की विदाई हो जाएगी. हालांकि, मध्य बंगाल की खाड़ी में अभी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसका हल्का असर मध्य और दक्षिणी झारखंड में दिखेगा. इधर, पूरे मानसून के दौरान राज्य में सामान्य से 205 मिमी कम बारिश हुई.

By Samir Ranjan | October 15, 2022 6:28 AM
an image

Jharkhand Weather Update News: झारखंड में पलामू प्रमंडल से मानसून की वापसी हो गयी है. अगले दो-तीन दिनों में राज्य से मानसून की विदाई हो जायेगी. पूरे मानसून के दौरान (जून से सितंबर तक) राज्य में 817.6 मिमी (सामान्य से 205 मिमी कम) बारिश हुई है. यह पिछले पांच साल में सबसे कम है. उक्त अवधि में राज्य में सामान्य रूप से 1022 मिमी बारिश होती है. हालांकि, बीते दो माह में राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. अगस्त में सामान्य से करीब 13 फीसदी और सितंबर में तीन फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी.

जमशेदपुर में सबसे अधिक बारिश

सितंबर में 224 मिमी बारिश होने का अनुमान था, इसकी तुलना में 230 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से 30 सितंबर तक जमशेदपुर में सबसे अधिक 1425 मिमी और रांची में करीब 1260 मिमी बारिश दर्ज की गयी. वहीं, जून और जुलाई में झारखंड में सामान्य से करीब 50 फीसदी बारिश कम हुई थी. मौसम विभाग की मानें, तो पूरे मानसून के दौरान राज्य में अब तक सामान्य से करीब 20 फीसदी कम बारिश हुई है.

12 साल में मात्र दो बार ही सामान्य से अधिक बारिश

राज्य में पिछले 12 सालों में मात्र दो बार ही सामान्य से अधिक बारिश हुई है. 2011 में सामान्य से करीब 6.3 फीसदी और 2016 में सामान्य से करीब 0.4 फीसदी अधिक बारिश हुई थी. शेष 10 साल में सामान्य से कम ही बारिश हुई है. राज्य में जून में एक बार भी निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बना. जुलाई माह में दो बार निम्न दबाव बना, जबकि अगस्त माह में दो बार ड्रिप्रेशन आया.

Also Read: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के चार प्रखंड वासियों के लिए खुशखबरी, घर-घर जल्द पहुंचेगा गंगा का पानी

किस माह कितनी हुई बारिश (मिमी में)

माह : सामान्य बारिश : हुई बारिश
जून : 189.5 : 97.4
जुलाई : 318.7 : 161.9
अगस्त : 290.7 : 329
सितंबर : 224 : 229.3

अगले चार दिन तक मौसम साफ

इस संबंध में मौसम केंद्र, रांची के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले चार दिनों तक मौसम साफ रहेगा. झारखंड के मध्य और दक्षिणी इलाके में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. अब कहीं-कहीं ही बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र (पलामू प्रमंडल) से मानसून लौट गया है. अगले तीन दिनों में झारखंड के सभी हिस्सों से मानसून की वापसी हो जायेगी. मध्य बंगाल की खाड़ी में अभी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिसका हल्का असर मध्य और दक्षिणी झारखंड में दिखेगा.

रिपोर्ट : मनोज सिंह, रांची.

Exit mobile version