Jharkhand Weather Update News: झारखंड में संताल के रास्ते आया मानसून, रांची समेत कई जिलों में हुई बारिश

सोमवार दोपहर बाद झारखंड में मानसून प्रवेश कर गया. संताल परगना के रास्ते राज्य में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन हो गया है. इसके साथ ही राजधानी रांची समेत अन्य कई जिलों में मौसम ने करवट ली. इधर, लातेहार में तेज आंधी के साथ बारिश हुई.

By Samir Ranjan | June 19, 2023 5:49 PM

Jharkhand Weather Update News: झारखंड में सोमवार दोपहर बाद मानसून प्रवेश कर गया. संताल परगना के रास्ते दक्षिण पश्चिम मानसून का राज्य में आगमन हो गया है. मानूसन गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका के कुछ स्थानों में प्रवेश किया. इसके साथ ही मौसम में भी बदलाव दिखना शुरू हो गया. राजधानी रांची समेत अन्य कई जिलों में बूंदा-बांदी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं, लातेहार में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिरे हैं. मौसम केंद्र की मानें, तो 20 जून से राज्य के कई हिस्सों में हवा और बारिश हो सकती है. वहीं, हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. बारिश और हवा के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

देवघर, दुमका, गोड्डा और गिरिडीह के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना

मौसम केंद्र के मुताबिक, देवघर, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, धनबाद, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की संभावना भी है.

20 जून से बारिश की संभावना

वहीं, मौसम केंद्र ने 20 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात के साथ तेज सतही हवा चलने की संभावना जतायी है. वहीं, 21 जून को राज्य के उत्तर पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज तथा दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

22 जून को दक्षिण भाग में भारी बारिश की संभावना

22 जून को राज्य के दक्षिण भाग यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 23 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन व वज्रपात के साथ तेज सतही हवा चलने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version