झारखंड में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले कुछ दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम, जानें कब से होगी तापमान में वृद्धि
झारखंड में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, रांची में अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा, लेकिन अगले 3-4 दिनों में तापमान में वृद्धि की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान धुंध और कोहरा आसमान में छाये रहेंगे.
रांची : मंगलवार को कांके का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को कांके का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेसि था. बीएयू के कृषि भौतिकी विभाग के तापमापी यंत्र ने यह रिकार्ड किया है. वहीं, रांची का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेसि रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटे तक स्थिति ऐसी ही रहेगी.
इसके बाद तापमान चढ़ सकता है. हालांकि उसके बाद अगले तीन-चार दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री बढ़ने की संभावना है. इस दौरान सुबह में कोहरा और धुंध और बाद में समान्य रूप से आसमान साफ रहेगा
वैसे राज्य के अधिसंख्य जिलों का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 10 डिग्री सेसि से कम रहा. सबसे कम तापमान बोकारो थर्मल (बोकारो) और मेदिनीनगर (पलामू) का रहा. दोनों जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि के करीब रहा. वहीं अगर हम रांची जिले की बात करें तो कल 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि उससे पहले दिन यानी कि सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.
मौसम विभाग की माने तो अभी राज्य में शीत लहर जारी रहेगी. लेकिन न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि मौसम शुष्क रहेगा.
ठंड से बचने के लिए इन चीजों का ध्यान रखना है जरूरी
-
घर से बाहर अनावश्यक न निकले
-
पर्याप्त रूप से गर्म कपड़े पहनें
-
ठंड से बचने के लिए दस्ताने, जूते और मोजे का इस्तेमाल करें
-
कमरे को गर्म रखने के लिए घर में हीटर, ब्लोअर, या अंगीठी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सोते वक्त इसे बंद कर दें और इसका उपयोग सावधानी से करें
-
बार बार उल्टी होना या ज्यादा कंपकपी लगने से चिकित्सक के पास जाएं
-
पर्याप्त मात्रा में पानी और भोजन करें.
Posted By : Sameer Oraon