25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लोगों को कब मिलेगी गर्मी से राहत, तापमान 40 के पार, ये दो दिन रहेगी राज्य में लू की स्थिति

इस समय रांची का अधिकतम तापमान सामान्यत: करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहता था. डॉ आनंद ने कहा है कि 16 व 17 जून को लू की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

Monsoon In Jharkhand: झारखंड वासियों को बारिश के लिए अगले हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा. मॉनसून फिलहाल बिहार के पूर्वी हिस्से अररिया, पूर्णिया तथा बंगाल के पूर्वी हिस्सा सिलिगुड़ी के आसपास रूका हुआ है. इसके 18-19 जून से आगे बढ़ने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के लोगों को फिलहाल दो से तीन दिन तक गरमी झेलनी पड़ेगी. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यह चिंता की बात है. इस समय रांची का अधिकतम तापमान सामान्यत: करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहता था. डॉ आनंद ने कहा है कि 16 व 17 जून को लू की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. गुरुवार को गोड्डा का अधिकतम तापमान लगभग 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं, जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और मेदिनीनगर में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर में हल्की बारिश भी हुई है. जबकि लोहरदगा में लगभग 14 मिमी बारिश हुई है. 17 जून के कुछ इलाकों में वज्रपात होने की आशंका व्यक्त की गयी है.

पिछले कुछ दिनों का रांची का अधिकतम तापमान

15 जून 40.6

14 जून 39.4

13 जून 39.8

12 जून 39.4

11 जून 39.6

मानसून की बिहार में हो गयी एंट्री

बिहार में मानसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश कर गया है. इसका आंशिक असर राज्य के संताल परगना वाले इलाके में होने लगा है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड में मानसून आने में तीन से चार दिन लग सकता है. मानसून के राज्य में प्रवेश के बाद तीन से चार दिन पूरा फैलने में लगता है. सोमवार को केवल छह जिलों का अधिकतम तामपान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें