Loading election data...

Jharkhand Weather: रांची समेत इन इलाकों में आज बारिश के आसार, 25 जनवरी के बाद ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजधानी रांची में भी बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. बादल के कारण न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ जायेगा. बादल छंटने के बाद से चार डिग्री सेसि की गिरावट हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 8:46 AM

रांची : विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में एक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर झारखंड में भी दिख रहा है. इस कारण राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) तथा मध्य (राजधानी और आसपास) भाग में बुधवार को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. बादल छाये रह सकते हैं. गुरुवार से मौसम साफ रहेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा है कि राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बादल और हल्की बारिश हो सकती है.

राजधानी रांची में भी बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. बादल के कारण न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ जायेगा. बादल छंटने के बाद से चार डिग्री सेसि की गिरावट हो सकती है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि राजधानी का पारा बादल छंटने के बाद 25 जनवरी के बाद दो-तीन दिनों के लिए सात डिग्री सेसि के आसपास तक रह सकता है.

सात डिग्री सेसि रहा राजधानी का तापमान

करीब-करीब पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे रिकॉर्ड किया गया. राजधानी का न्यूनतम तापमान मंगलवार को सात डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. वहीं, डालटनगंज का छह और जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेसि रहा. सबसे अधिक ठंड चतरा में रही. यहां का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेसि दर्ज किया गया.

Also Read: शीतलहर की आगोश में झारखंड, 27 जनवरी से बदलेगा मौसम, ठंड से राहत के आसार

Next Article

Exit mobile version