झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 5 दिनों इन इलाकों में होगी बारिश
झारखंड में मौसम मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. दरअसल मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले 5 दिनों तक हल्के से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में बारिश हो सकती है
झारखंड में मौसम मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. दरअसल मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले 5 दिनों तक हल्के से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. हालांकि तापमान में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
बीते 24 घंटे में ऐसा था मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों में राज्य में हल्के से मध्मम दर्जे की बारिश हुई है. सबसे अधिक वर्षा रांची के खलारी 59.0 मीमी में दर्ज की गयी. इस दौरान अधिक तापमान देवघर व सबसे कम रांची जिले में दर्ज किया गया.
15 अक्तूबर तक यहां हुई सबसे अधिक बारिश
रांची मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 से अक्तूबर तक झारखंड में 85.2 मिमी बारिश हुई. इस दौरान सबसे अधिक वर्षा पूर्वी सिंहभूम में 148.8 मिमी व सबसे कम खूंटी जिले 35.1 मिमी में हुई. रांची में 85.1 मिमी वर्षा हुई. आपको बता दें कि इस साल झारखंड में 817.6 मिमी बारिश हुई. जो समान्य से 205 मिमी कम है. मौसम विभाग की मानें, तो पूरे मॉनसून के दौरान राज्य में अब तक सामान्य से करीब 20 फीसदी कम बारिश हुई है.
अगले 2 से 3 दिनों मॉनसून की हो जाएगी विदाई
बता दें कि पलामू प्रमंडल से मॉनसून की वापसी हो गयी है. अगले दो-तीन दिनों में पूरे झारखंड से मॉनसून की विदाई हो जायेगी.
12 साल में दो बार ही सामान्य से अधिक बारिश :
झारखंड में पिछले 12 सालों में मात्र दो बार ही सामान्य से अधिक बारिश हुई है. 2011 में सामान्य से करीब 6.3 फीसदी और 2016 में सामान्य से करीब 0.4 फीसदी अधिक बारिश हुई थी. शेष 10 साल में सामान्य से कम ही बारिश हुई है. जून में एक बार भी राज्य में एक बार निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बना. जुलाई माह में दो बार निम्न दबाव बना, जबकि अगस्त माह में दो बार ड्रिप्रेशन आया.