झारखंड में मौसम ने रंग दिखाना किया शुरू, मार्च में ही तापमान 40 के पार, आज और कल राहत के आसार
झारखंड मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि दोनों दिन संताल परगना वाले हिस्सों को छोड़ शेष सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
रांची : झारखंड में गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस मौसम में पहली बार राज्य के कई शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेसि, जबकि डालटनगंज का 40.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. मौसम में इस बदलाव का असर राजधानी में भी दिख रहा है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री सेसि से अधिक रहा. इन जिलों का न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेसि से अधिक हो गया है.
राजधानी और आसपास के कई जिलों में शनिवार और रविवार को कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि दोनों दिन संताल परगना वाले हिस्सों को छोड़ शेष सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किमी/घंटे तक हो सकती है. इस दौरान वज्रपात का भी अनुमान है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है. एक अप्रैल से मौसम शुष्क रह सकता है. इसके बाद अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कल से गर्जन के साथ बारिश