लगातार हो रही बारिश से कब मिलेगी राहत, जलप्रपातों में पानी का प्रवाह तेज, कांके डैम खतरे के निशान के नजदीक

मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि पांच अक्तूबर की सुबह तक कोल्हान और संताल के कई हिस्सों में बारिश होगी. शेष हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2023 7:28 AM

रांची: झारखंड में निम्न दबाव का ज्यादा असर चार अक्तूबर तक रहेगा. पांच अक्तूबर से इसमें थोड़ी कमी आयेगी. सात अक्तूबर से मौसम पूरी तरह साफ हो जाने की उम्मीद है. निम्न दबाव के कारण मंगलवार को भी कोल्हान, संताल और पलामू प्रमंडल समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. वहीं, राजधानी के कई हिस्सों में भी बारिश हुई.

मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि पांच अक्तूबर की सुबह तक कोल्हान और संताल के कई हिस्सों में बारिश होगी. शेष हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. पांच अक्तूबर के दोपहर बाद से इसमें कमी आयेगी. छह अक्तूबर से मौसम खुलने लगेगा. सात से आसमान पूरी तरह साफ हो जाने का पूर्वानुमान है. पांच अक्तूबर तक राज्य में गर्जन और वज्रपात की आशंका है. इससे बचने की जरूरत है.

Also Read: झारखंड में ‘हथिया’ की बारिश से खिल उठे किसान, कई घरों में घुसा पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी
राजधानी में हुई 22 मिमी बारिश :

मंगलवार को राजधानी के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. शाम 5:30 बजे तक राजधानी में करीब 22 मिमी बारिश हुई. पिछले चार दिनों से राजधानी में 120 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.

कांके डैम खतरे के निशान के नजदीक रुक्का में पानी क्षमता से तीन फीट कम

तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी रांची के तीनों डैमों का जलस्तर वृद्धि हुई है. कांके डैम खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. यहां क्षमता से लगभग एक फीट कम पानी है. डैम की क्षमता 28 फीट है. वहीं, जलस्तर बढ़ कर लगभग 27 फीट तक पहुंच गया है. कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार को थोड़ी देर के लिए फाटक खोल कर गेट को टेस्ट किया गया. अधिकारियों की ओर से लगातार डैम के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है. अभी डैम में क्षमता से लगभग एक फीट पानी कम है. खतरे के निशान पर पहुंचने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गेट खोला जायेगा.

दूसरी ओर, रुक्का डैम में खतरे के निशान से लगभग तीन फीट पानी कम है. सुबह आठ बजे रुक्का डैम का जलस्तर जहां 32.6 फीट था. वहीं शाम चार बजे बढ़ कर 33.2 फीट पहुंच गया. रुक्का डैम की क्षमता 36 फीट है.

डैमों का वर्तमान जल स्तर व क्षमता

डैम वर्तमान जलस्तर क्षमता

कांके डैम, रांची 27 फीट 28 फीट

रुक्का डैम, रांची 33.2 फीट 36 फीट

हटिया डैम, रांची 30 फीट 39 फीट

पतरातू डैम,पतरातू 1328 आरएल 1328 आरएल

तिलैया डैम, कोडरमा 1202 आरएल 1222 आरएल

केला घाघ डैम, सिमडेगा 995 आरएल 995 आरएल

Next Article

Exit mobile version