रांची : रांची में मूसलधार बारिश की वजह से फिर एक युवक नाले में बह गया. घटना रविवार दोपहर 1:00 बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया पर हुई. नाले में बहा युवक हातमा निवासी देव प्रसाद राम (28) है, जो अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान (39 नंबर) से अपने घर लौट रहा था. इधर, भारी बारिश से रविवार रात 8:00 बजे रांची-डालटनगंज एनएच-75 पर स्थित मुरगू पुल के पास बना डायवर्सन बह गया. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. इसका असर दो से तीन दिनों तक रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पांच अक्तूबर के बाद बारिश की रफ्तार थम सकती है.
भारी बारिश की वजह से हातमा सरईटांड़ पुलिया पर नाले का पानी तेज रफ्तार में बह रहा था. इसी बीच पुल पार करने के क्रम में देव प्रसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिरते ही तेज बहाव में बह गया. घटना की सूचना मिलने के बाद वहां लालपुर, बरियातू और गोंदा थाना की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोग के सहयोग से आसपास तलाशने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.
उसके भाई विनय ने बताया कि देव प्रसाद पैदल ही दुकान से घर लौट रहा था. पुलिया पार करने के दौरान उसे अंदाजा नहीं था कि पानी का बहाव इतना तेज होगा. नाले में गिरने के बाद वह थोड़ी देर के लिए पुलिया के पास ही फंसा रहा और बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगा. तब पुलिया के समीप रहनेवाले लोगों ने रस्सी फेंक कर उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन, वह रस्सी नहीं पकड़ पाया और तेज बहाव में बह गया. मूल रूप से अरवल के रहनेवाले देव प्रसाद का पूरा परिवार हातमा में रहता है. परिवार में उसकी पत्नी बबीता समेत तीन बेटियां हैं. देव प्रसाद के भाई विनय ने बताया कि उनके भाई के नाले में बहने की सूचना पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंची. लेकिन, जांच करने के बाद लौट गयी.
Also Read: झारखंड की राजधानी रांची में भारी बारिश, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
इसके बाद उन्होंने रांची में रह रहे अपने गांव के लोगों व रिश्तेदारों को फोन कर घटना की सूचना दी. थोड़ी देर में 100 से अधिक लोग जुट गये. इसके बाद विनय और अन्य लोगों ने बोड़ेया पुल तक देव प्रसाद की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. विनय ने पुलिस से मांग की है कि अगर वह उनके भाई को जीवित तलाशने में मदद नहीं कर सकती और उसकी मौत हो गयी हो, तो कम से कम शव तलाशने में तो मदद करे.
बोकारो के चास में दीवार गिरने से बच्ची की मौत.
गिरिडीह धनवार स्थित नौलखा डैम का कल्वर्ट बहा. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबी. कई घरों में पानी घुसा.
तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ा, खोले गये दो गेट.
दामोदर नदी के किनारे रहनेवालों को किया अलर्ट.
बोकारो, गिरिडीह और धनबाद में कई जगह कच्चे घर गिरे
चांडिल डैम का जलस्तर 190 मीटर पहुंचा, इससे ईचागढ़ समेत कई गांवों में पानी घुसने लगा है .नौ गेट खोले गये.
जामताड़ा के नारायणपुर में वज्रपात से चार की मौत.
धनबाद के पुटकी में घर धंसने से महिला व पांच बच्चे घायल.
धनबाद के बलियापुर के सरैयाभिठा स्थित घी जोरिया में किसान बह गया
पलामू के नौडीहा थाना क्षेत्र में तालाब में डूब कर दो बच्चियों की मौत
1. वर्ष 2021 में अजय अग्रवाल नामक व्यक्ति पंडरा के समीप खुले नाले में बह गया था, शव तीन दिन बाद कांके डैम में मिला.
2. वर्ष 2019 में हजारीबाग का एक युवक कोकर खोरहाटोली के पुल से बहा था. अब तक उसका शव नहीं मिला.
3. वर्ष 2018 में हिंदपीढ़ी के नाला रोड में पलक नामक बच्ची नाली में गिर गयी थी, दूसरे दिन उसका शव नामकुम में मिला था.
मुरगू पुल के पास बना डायवर्सन बह जाने के बाद रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. मांडर से रांची की ओर जानेवाले तमाम वाहनों को ब्रांबे से ठाकुरगांव होते हुए काठीटांड़ निकालने का प्रयास किया जा रहा है. रांची से लोहरदगा व मेदिनीनगर की ओर जानेवाले तमाम वाहन इसी तरह से काठीटांड़, ठाकुरगांव, ब्रांबे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं. छह माह पहले यहां नये पुल के निर्माण को लेकर एनएच की ओर से सड़क किनारे कच्चा डायवर्सन बनाया गया था.
अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित साल्हन गांव के समीप रविवार की शाम ग्रामीणों की नजर स्वर्णरेखा नदी की धार में फंसे एक युवक के शव पर पड़ी. सूचना मिलने पर अनगड़ा के थानेदार दिलेश्वर कुमार व एसआइ संतोष गिरी शाम सात बजे उक्त स्थल पर पहुंचे. रात साढ़े आठ बजे स्थानीय कुछ लोग ट्यूब के सहारे नदी में उतरे और शव को निकाल लिया. पुलिस शिनाख्त में जुटी है. मृतक ने लाल टी शर्ट पहन रखा था.
मूसलधार बारिश के बाद शहर में पानी से भरी सड़कों पर न गड्ढों का पता चल रहा था और न ही डिवाइडर का. सबसे खराब स्थिति कांटाटोली की थी. सड़क पर पानी का तेज प्रवाह था. फ्लाइओवर निर्माण के कारण यहां सड़क की जगह सिर्फ गड्ढे हैं, जो खतरनाक हो गये हैं. रविवार को एक टेंपो यात्रियों समेत गड्ढे में जा घुसा और पूरी तरह उसमें डूब गया. आसपास के लोगों की मदद से छह यात्रियों को बचाया गया. (फोटो : गणेश गोप.)