Jharkhand Weather Updates: ठंड से कब मिलेगी राहत, कब तक छाया रहेगा कोहरा, क्या बारिश के भी हैं आसार
Jharkhand Weather Updates: झारखंड के सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां गिरिडीह, देवघर और धनबाद आदि जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
Jharkhand Weather Updates: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में सात जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. तापमान ऊपर-नीचे हो सकता है. अगले 48 घंटे तक कहीं-कहीं कोहरा छाया रह सकता है. तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. तीन-चार दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान शहरों का इसी तरह रहेगा. इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, रांची, खूंटी, गुमला और लोहरदगा में न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस रह सकता है. झारखंड के सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां गिरिडीह, देवघर और धनबाद आदि जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर, नये साल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश
बीते साल दिसंबर माह में 19.2 मिमी बारिश राजधानी रांची में हुई थी. पिछले 10 साल में सबसे अधिक बारिश 2018 में 53.5 मिमी बारिश हुई थी. 2019 में 25.1 मिमी बारिश हुई थी. इन दो वर्षों को छोड़ कभी 19 मिमी से अधिक बारिश नहीं हुई थी. बीते साल जमशेदपुर में दिसंबर माह में 48 मिमी के आसपास बारिश हुई. यह बीते 10 साल में दूसरा सबसे अधिक है.
राजधानी रांची में सुबह के समय घना कोहरा होने से शनिवार को दो विमानों को डायवर्ट कर कोलकाता भेजा गया. विस्तारा की दिल्ली-रांची फ्लाइट सुबह में अपने निर्धारित समय 8:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के ऊपर दो चक्कर लगाने के बाद कोलकाता डायवर्ट हो गयी. ये विमान मौसम साफ होने के बाद सुबह 10.00 बजे फिर कोलकाता से रांची पहुंची. वहीं, गो एयरवेज का बेंगलुरु-रांची विमान भी 8.30 बजे रांची एयरपोर्ट का चक्कर लगाकर कोलकाता डायवर्ट हो गया. ये विमान ने दोबारा 10.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड किया. इस कारण यात्रियों को लंबे समय तक टर्मिनल बिल्डिंग में इंतजार करना पड़ा.
रांची एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि सुबह में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 700 मीटर थी. इस कारण विस्तारा व गो एयरवेज के विमान को डायवर्ट कर दिया गया. सुबह 10.00 बजे मौसम साफ होने और विजिबिलिटी 1300 मीटर से ऊपर होने पर विमान लैंड किया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra