Jharkhand Weather: रांची समेत झारखंड के 6 जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी
Jharkhand Weather: झारखंड के 6 जिलों रांची, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लोहरदगा में अगले 3 घंटे में बारिश-वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
Table of Contents
Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कम से कम 6 जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने इस संबंध में शनिवार को एक येलो अलर्ट जारी किया.
रांची के मौसम केंद्र ने जारी की तात्कालिक चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से जारी तात्कालिक मौसम चेतावनी (Weather Alert) में कहा गया है कि राजधानी रांची के अलावा उससे सटे खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में गरज के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होगी. वज्रपात भी होने की संभावना है.
अगले 1 से 3 घंटे में 6 जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि इन सभी 6 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे में गरज के साथ बारिश होगी. इसके साथ-साथ आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. किसानों को खेतों में जाने से बचना चाहिए. पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें.