हरियाणा-राजस्थान में साइक्लोन, झारखंड में मौसम पर होगा ये असर, जानें कैसा रहेगा कल का वेदर
रांची का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 14 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. दो जनवरी से चार जनवरी तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है.
हरियाणा और राजस्थान में साइक्लोन का झारखंड के मौसम पर भी असर देखने को मिलेगा. झारखंड के कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. उत्तर-पश्चिमी तथा मध्य भागों में बारिश होने की भी संभावना है. दो जनवरी से चार जनवरी तक बारिश होंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि राज्य के पश्चिमी, निकटवर्ती मध्य तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है. दो और तीन जनवरी को उत्तर-पश्चिमी तथा मध्य भागों में, तो चार जनवरी को उत्तर-पश्चिमी, मध्य तथा दक्षिणी भागों में वर्षा होगी. हालांकि, अगले दो दिनों तक झारखंड में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले तीन दिन में इसमें धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि हो सकती है. एक जनवरी के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची के अधिकतम तापमान में अगले पांच दिन में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है, लेकिन न्यूनतम तापमान में क्रमश: एक डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इस तरह रांची का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 14 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. दो जनवरी से चार जनवरी तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है.
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, रांची, रामगढ़ और बोकारो में दो जनवरी तक कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा.
दो जनवरी से चार जनवरी तक होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि दो जनवरी से चार जनवरी तक राजधानी रांची समेत सात जिलों का मौसम बदला-बदला रहेगा. इस दौरान बारिश भी होगी. जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है, उनमें रांची, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा जिला शामिल हैं. इन जिलों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है.
पांच जनवरी को 13 जिलों में बारिश के आसार
झारखंड के 13 जिलों में पांच जनवरी को बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में हल्की बारिश हो सकती है.