Jharkhand Weather : छह जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, जानिए किन जिलों में तीन घंटे में होगी बारिश
मौसम केंद्र रांची की ओर से राज्य के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर मेघ गर्जन, बारिश और वज्रपात होने की आशंका जतायी है.
Jharkhand Weather Forecast : मौसम केंद्र रांची की ओर से राज्य के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर मेघ गर्जन, बारिश और वज्रपात होने की आशंका जतायी है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र से जारी किये अलर्ट में बताया गया है कि धनबाद और गिरिडीह में एक से तीन घंटे के भीतर मेघ गर्जन, वर्षा और वज्रपात होंगे. इसके साथ ही बोकारो, गुमला, लातेहार, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और लोहरदगा जिले में मेघ गर्जन, वर्षा और वज्रपात की आशंका जतायी है. वहीं इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी.
साहेबगंज के बाद पूर्वी सिंहभूम में होगा सक्रिय
बताते चलें कि सामान्य बारिश का अनुमान इस मौसम वैज्ञानिकों ने लगाया है. बंगाल की खाड़ी से मिल रहे संकेत बता रहे हैं कि मॉनसून इस बार संताल परगना के रास्ते आयेगा. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम वाले इलाके में भी मॉनसून सक्रिय हो जायेगा. इस वर्ष भी मॉनसून में सामान्य बारिश होने का संकेत मौसम विभाग ने दिया है. मॉनसून का टर्फ अभी संताल परगना के साहिबगंज के आसपास दिख रहा है. हवा की गति अनुकूल होते ही यह बिहार-झारखंड में प्रवेश कर जायेगा.
दो दिनों में पूरे राज्य में होगा मॉनसून
मॉनसून एक-दो दिनों के अंदर पूरे राज्य में फैल जायेगा. इसके बाद लोगों को गर्मी से भी राहत मिल सकती है. अभी गर्मी से राज्य के पश्चिमी और मध्य इलाके के लोगों का हाल बेहाल है. पलामू प्रमंडल में अब भी लू चल रही है. यहां का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेसि के आसपास रह रहा है. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी फिर 40 डिग्री सेसि से अधिक हो गया है. राजधानी रांची में भी लू की स्थिति बनी हुई है.
आज से हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 13 जून से राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 15 जून से राज्य में लगभग सभी स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं ठनका भी गिर सकता है. हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है. अभी मॉनसून पूर्व और मॉनसून के बीच का संक्रमण काल चल रहा है. इस दौरान विशेष सतर्कता और सावधानी की जरूरत है.