वीकेंड में मौसम कैसा रहेगा? झारखंड में कब बारिश होगी? ये है वेदर अपडेट

Jharkhand Weekend Weather: झारखंड में साल का आखिरी वीकेंड कैसा रहेगा? बारिश कब होगी? इन सवालों का जवाब मौसम विभाग ने दे दिया है. यहां पढ़ें मौसम अपडेट.

By Mithilesh Jha | December 24, 2024 2:26 PM

Jharkhand Weekend Weather|पहाड़ी राज्यों में हुई बारिश के असर से झारखंड में एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है. क्रिसमस और न्यू ईयर की वजह से लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि साल के आखिरी वीकेंड में मौसम कैसा रहेगा? झारखंड में कब बारिश होगी? आपके इन सवालों का जवाब मौसम विभाग के पूर्वानुमान में है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने वीकेंड में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है.

5 दिन तक न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं

मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने मंगलवार को प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि अगले 5 दिन तक झारखंड के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि, 28 दिसंबर को राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे. उत्तर-पश्चिमी और उससे सटे उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

झारखंड के मौसम की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के मानचित्र में हरे रंग में दर्शाये गये जिलों में 28 दिसंबर को बारिश की संभावना है.

झारखंड के इन जिलों में 28 दिसंबर को होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि पछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं हल्के दर्जे का कोहरा छाया रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 27.6 डिग्री सेंटीग्रेड पलामू में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेंटीग्रेड बाबानगरी देवघर में रिकॉर्ड किया गया.

झारखंड की खबरों से अपडेट रहने के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, 3 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता

कुंभ मेला 2025 के लिए रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम-टेबल और स्टॉपेज

Breaking News: पीएलएफआई उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version