16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: आंगनबाड़ी की सुदूर इलाकों तक पहुंच सुनिश्चित करने को कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने रखी यह मांग

केंद्रीय महिला व बाल विकास विभाग के Zonal meet of Aspirational Districts-Impact on Women and Children fire Zonal में झारखंड सरकार की महिला, बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि राज्य में आंगनबाड़ी खोलने के लिए तय आबादी की शर्त में छूट मिले. ऐसा होने पर जंगल और दूरदराज के इलाकों तक पहुंच बढ़ सकेगी.

Jharkhand News Update: झारखंड सरकार की महिला, बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ मुजपारा महेंद्र भाई से कहा कि राज्य में आंगनबाड़ी खोलने के लिए तय आबादी की शर्त में छूट दी जाये. ऐसा होने पर जंगल और दूरदराज के इलाकों तक पहुंच बढ़ सकेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, पोषण सखियों की पहुंच सुदूर इलाकों तक बढ़े इसके लिए वाहन की आवश्यकता है. वे आज महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से Zonal meet of Aspirational Districts-Impact on Women and Children fire Zonal की बैठक में अपनी बात रख रही थी. साथ ही उन्होंने केंद्र की सहयोग राशि भी बढ़ाने की मांग की. राज्य की स्थिति और समस्या से भी अवगत कराया है.

आंगनबाड़ी के लिए मनरेगा की लें मदद

झारखंड सरकार की महिला, बाल विकास मंत्री जोबा मांझी की मांगों को सुनने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ मुजपारा महेंद्र भाई ने कहा कि हमारी बहन ने बहुत सी मांगे सामने रखी हैं. उन्होंने आंगनबाड़ी के लिए मनरेगा की भी मदद लेने की बात कही. अपनी बात से अवगत कराते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ मुजपारा महेंद्र भाई ने कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी.

आकांक्षी जिले के महिला और बच्चों की स्थिति पर चर्चा

दोपहर के डेढ़ बजे तक चलने वाली बैठक में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिले के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया. इस प्रजेंटेशन में जिले में महिला एवं बच्चों के संबंध में वर्त्तमान वस्तुस्थिति तथा वर्त्तमान में किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी. वहीं पोषण विषय पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार तैयार फिल्म दिखाया जा रहा है. इस फिल्म में मां एवं बच्चों के लिए पोषण के महत्व को दर्शाया गया है.

पैनल डिस्कशन में रांची-गुमला जिले के कार्यों की चर्चा

तय कार्यक्रम में आकांक्षी जिले के प्रदर्शन पर पैनल डिस्क्शन भी आयोजित किया जाना है. इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले यथा रांची, गुमला के अनुभव तथा जिले में किये कार्यों के संबंध में जानकारी साझा की जाएगी. साथ ही बैठक के अगले एक घंटे में गिरिडीह जिले में वन स्टॉप सेंटर से सहयोग प्राप्त करने वाली एक महिला की कहानी और उसकी सफलता से अवगत कराया जाएगा. बैठक में झारखंड, ओडिसा और छत्तीसगढ़ के सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों तथा झारखंड में योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे.

इनकी है उपस्थिति

इस बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के राज्य मंत्री डॉ मुजपारा महेन्द्रमाई, , महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार की मंत्री जोबा मांझी, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार सचिव इंदेवार पाण्डेय, ओडिसा एवं छत्तीसगढ़ की संयुक्त सचिव तृप्ति गुरहा, निदेशक समाज कल्याण विभाग झारखंड सरकार ए दौड्डे, उपायुक्त रांची छवि रंजन, उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव, उपविकास आयुक्त रांची विशाल सागर बैठक में उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें