राजधानी रांची के सुरसू घाटी में जंगली हाथी का आतंक, ऑटो और बाइक पर किया हमला, देखें तस्वीरें
राजधानी रांची के अनगड़ा में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है. दरअसल, सुरसू घाटी में एक जंगली हाथी ने बीच सड़क में एक ऑटो और बाइक सवार पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हाथी के हमले से करीब एक दर्जन लोग बाल बाल बच गये. लेकिन ऑटो और बाइक को हाथी ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र सभी जगह जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिलता है. इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. दरअसल, सुरसू घाटी में एक जंगली हाथी ने बीच सड़क में एक ऑटो और बाइक सवार पर हमला कर दिया. हमले के बाद लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले. इस हमले में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन ऑटो और बाइक को हाथी ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क के बीचों बीच खड़ा हो गया.
अचानक हुए हाथी के हमले से ऑटो और बाइक में सवार लोग वाहन छोड़कर किसी तरह से वहां से जान बचाकर भाग निकले. लेकिन जंगली हाथी ने ऑटो में रखा दैनिक उपयोग की वस्तु और खाने-पीने की चीजों को बर्बाद कर दिया.
वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद जंगली हाथी सड़क के बीचों बीच खड़ा हो गया. जिससे गोला-कोरांबे मार्ग में एक घंटा तक आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था. रोड में हाथी को देख लोग वापस लौट गये.
इस घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी श्यामसुंदर बेदिया मौके पर पहुंचे थे और वन विभाग से नुकसान का मुआवजा और जंगली हाथी को क्षेत्र से भगाने की मांग की.
इधर, ग्रामीणों ने कहा कि अपना बच्चा के खो जाने से परेशान यह हथिनी लगातार पिछले कई दिनों से लोगों पर हमला कर रही है. साथ ही दिन में ही गांव में आ जाती है. इससे सुरसू, हरजालुम सहित अन्य गांवों में दहशत का माहौल है. इसके साथ ही कहा एक दिन पहले भी यह हथिनी दिन के उजाले में ही हरजालुम गांव पहुंची थी.
बता दें कि यह घटना बुधवार शाम चार बजे की है. इस हमले में ऑटो बंधुवाडीह के शंकर बेदिया और बाइक मातकमडीह के जयराम बेदिया का था. सारे लोग अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान हाथी ने हमला कर दिया था.