मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम से सरकार और गांवों के संबंध मजबूत हुए हैं. लोग अब सीधे सरकार से जुड़ रहे हैं. लोगों का वर्तमान सरकार पर भरोसा बढ़ा है. राज्य में धीरे-धीरे समस्या को समाप्त करना होगा. आदिवासी-मूलवासियों को उनका अधिकार सरकार दे रही है. अब धीरे-धीरे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है. मुख्यमंत्री शनिवार को देवघर के सदर प्रखंड की गौरीपुर पंचायत स्थित खिजुरिया मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, दलित, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों के कल्याण से कोई सरोकार नहीं रहा है. 20 सालों में इन लोगों ने राज्य को खोखला कर दिया है. लंबे समय तक इनका शासन रहा, लेकिन ये पिछड़ेपन को दूर नहीं कर सके. राज्य को बीमारू बनाकर रख दिया है. यही कारण है कि साधन संपन्न होने के बाद भी झारखंड देश के अतिपिछड़े राज्यों की श्रेणी में आता है. वर्तमान सरकार पिछड़ेपन, गरीबी, बेरोजगारी को दूर करके झारखंड पर लगे पिछड़ेपन के कलंक को मिटाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जिस तरह से काम कर रही है, 2025 में झारखंड बीमारू राज्य नहीं, युवा राज्य बन जायेगा.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन की देवघरवासियों को 255 करोड़ की सौगात, 2025 तक झारखंड को ताकतवर बनाने का किया वादा