वर्ष 2025 में झारखंड युवा राज्य बन जायेगा, बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

सीएम ने कहा कि विपक्षियों को आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, दलित, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों के कल्याण से कोई सरोकार नहीं रहा है. 20 सालों में इन लोगों ने राज्य को खोखला कर दिया है. लंबे समय तक इनका शासन रहा, लेकिन ये पिछड़ेपन को दूर नहीं कर सके.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 6:13 AM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम से सरकार और गांवों के संबंध मजबूत हुए हैं. लोग अब सीधे सरकार से जुड़ रहे हैं. लोगों का वर्तमान सरकार पर भरोसा बढ़ा है. राज्य में धीरे-धीरे समस्या को समाप्त करना होगा. आदिवासी-मूलवासियों को उनका अधिकार सरकार दे रही है. अब धीरे-धीरे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है. मुख्यमंत्री शनिवार को देवघर के सदर प्रखंड की गौरीपुर पंचायत स्थित खिजुरिया मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि विपक्षियों को आदिवासी, मूलवासी, पिछड़े, दलित, बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चों के कल्याण से कोई सरोकार नहीं रहा है. 20 सालों में इन लोगों ने राज्य को खोखला कर दिया है. लंबे समय तक इनका शासन रहा, लेकिन ये पिछड़ेपन को दूर नहीं कर सके. राज्य को बीमारू बनाकर रख दिया है. यही कारण है कि साधन संपन्न होने के बाद भी झारखंड देश के अतिपिछड़े राज्यों की श्रेणी में आता है. वर्तमान सरकार पिछड़ेपन, गरीबी, बेरोजगारी को दूर करके झारखंड पर लगे पिछड़ेपन के कलंक को मिटाने का काम कर रही है.

2025 में बीमारू राज्य नहीं रहेगा झारखंड : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जिस तरह से काम कर रही है, 2025 में झारखंड बीमारू राज्य नहीं, युवा राज्य बन जायेगा. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने आवास योजना का कोटा नहीं बढाया, तो हमारी सरकार अबुआ आवास योजना लायी, जो तीन कमरे वाला होगा, इसकी लागत 3.50 लाख होगी. जिन्हें घर नहीं मिला है, उन्हें अबुआ आवास मिलेगा. उन्होंने राशन कार्ड में कटौती कर दी, कोटा नहीं बढ़ाया, उल्टे 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिये, तो राज्य सरकार ने 20 लाख हरा कार्ड दिया. कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, हफीजुल हसन ने संबोधित किया.

Also Read: भले विपक्ष ने तीन राज्य जीत लिये, लेकिन झारखंड को नहीं जीतने देंगे : हेमंत सोरेन

Exit mobile version