Jharkhand Women Asian Champions Trophy 2023: संगीता कुमारी की शानदार हैट्रिक के दम पर भारत ने रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में शुक्रवार को थाईलैंड को 7-1 से पराजित कर दिया. संगीता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स (ट्विटर) पर झारखंड की बेटी संगीता कुमारी को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘झारखंड की बेटी संगीता कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए बधाई. संगीता की हैट्रिक, थाईलैंड 7-1 से पराजित.’ झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. दूसरी तरफ, जापान ने मलेशिया को 3-0 से हरा दिया जबकि कोरिया ने चीन को 1-0 से मात दी. सविता पूनिया की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की और पहले मैच के पहले ही क्वार्टर में 2-0 की बढ़त बना ली. शुरुआती गोल मोनिका ने मैदानी गोल के रूप में सातवें मिनट में किया. इसके बाद सलीमा टेटे ने 15वें मिनट में एक और गोल दागकर मेहमान टीम को दबाव में ला दिया. इसके साथ ही स्कोर को 2-0 हो गया.
थाईलैंड ने 22वें मिनट में दागा पहला गोल
हालांकि, थाईलैंड ने दूसरे क्वार्टर में उस समय अपना खाता खोला, जब समोंसो सुपांसा ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इस गोल के बाद भारत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाया और 29वें मिनट में संगीता कुमारी ने 2-1 की बढ़त को 3-1 कर दिया. भारत ने तीसरे क्वार्टर के 40वें मिनट में फिर एक गोल दागा. इसके बाद भी मेजबान टीम का तूफानी प्रदर्शन जारी रहा. पांच मिनट बाद ही फॉरवर्ड संगीता ने 45वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. इसके साथ ही भारतीय टीम की बढ़त 6-1 की हो गई.
52वें मिनट में भारत ने दागा सातवां गोल
अंतिम कुछ मिनटों में भारत ने अपने आक्रमण को और तेज कर दिया. 52वें मिनट में लालरेमसियामी ने एक और गोल दागकर थाईलैंड के खिलाफ मजबूत बढ़ा बना ली. इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और भारत ने अपना पहला मैच 7-1 से जीत लिया.
Also Read: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : जापान ने मलयेशिया और कोरिया ने चीन को हराया
जापान ने मलेशिया, कोरिया ने चीन को हराया
इससे पहले, दिन के पहले मैच में जापान ने मलेशिया को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हरा दिया. जापान के लिए ओकावा रिका ने 13वें मिनट में पेनल्टी पर, तोरियामा मइ ने 43वें मिनट में और कोबायाकावा शिहो ने 54वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागे. दूसरे मैच में कोरिया ने चीन को 1-0 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता कोरिया के लिए एकमात्र गोल दूसरे क्वार्टर में एन सुजिन ने 18में मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया.
झारखण्ड की बेटी संगीता कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए बधाई। संगीता की हैट्रिक, थाईलैंड 7-1 से पराजित।@HemantSorenJMM @TheHockeyIndia#HockeyIndia #IndiaKaGame #JWACT2023 #JOHARASIA #Jharkhand https://t.co/2WZnAvvly1 pic.twitter.com/IJOdvOCUSD
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 27, 2023
चैंपियनशिप में खेल रहीं हैं छह टीमें
इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता के मुकाबले राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे हैं. सभी छह टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. भारतीय टीम 2016 के बाद से पहली बार खिताब की तलाश में है. भारत को 2013 और 2018 के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.