Loading election data...

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: चीन ने कोरिया को 2-1 से हराकर जीता कांस्य पदक

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में चीन ने कांस्य पदक जीत लिया है. जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में कोरिया को 2-1 से हरा दिया.

By Guru Swarup Mishra | November 5, 2023 9:37 PM

रांची: चीन ने झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में कांस्य पदक जीत लिया है. चीन ने रविवार को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में कोरिया को 2-1 से हरा दिया. चीन के लिए यी चेन ने तीसरे और तियांतियन लोउ ने 47वें मिनट में गोल किए, वहीं कोरिया के लिए एकमात्र गोल सुजिन एन ने 38वें मिनट में गोल दागा. आपको बता दें कि कोरिया को चौथे, मलेशिया को पांचवें और थाईलैंड को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा.

2013 व 2018 में रजत पदक जीत चुकी है भारतीय टीम

राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही थीं. इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल थीं. लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है. भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है.

Also Read: PHOTOS: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत व जापान के बीच आज फाइनल मुकाबला, देखने उमड़े खेल प्रेमी

सिर चढ़कर बोल रहा हॉकी का क्रेज

झारखंड की राजधानी रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत व जापान के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए रविवार को खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्टेडियम के बाहर लंबी कतार लगी रही. हर कोई स्टेडियम के अंदर जल्द से जल्द प्रवेश कर जाना चाहता था. अधिकारी भीड़ कंट्रोल करने में जुटे रहे. करीब पांच-छह घंटे लाइन में लगे रहने के बाद भी जब कुछ खेल प्रेमियों को एंट्री नहीं मिली, तो वे भड़क गए. युवतियों समेत अन्य ने कहा कि इतनी देर लाइन में खड़ा रहने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, जबकि उनसे पीछे वालों को स्टेडियम में भेज दिया गया.

Also Read: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत व जापान के बीच होगा फाइनल मुकाबला, कांस्य पदक के लिए खेलेंगी ये टीमें

हॉकी के इस महासंग्राम का गवाह बनने के लिए उमड़े खेल प्रेमी

रांची में भारत व जापान के बीच रात साढ़े आठ बजे से हुए फाइनल मुकाबले को देखने को लेकर और हॉकी के इस महासंग्राम का गवाह बनने के लिए खेल प्रेमी स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े थे. हॉकी स्टेडियम के बाहर खेल प्रेमियों की लंबी कतार देखते ही बन रही थी. हॉकी का क्रेज युवा समेत हर आयु वर्ग के लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा था. सड़क किनारे खेल प्रेमियों की लंबी कतार दिखी और पुलिस पदाधिकारी उन्हें नियंत्रित कर रहे थे. युवा, बच्चे, युवतियां व महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी हॉकी का महासंग्राम देखने को लेकर उत्साहित दिखे. करमटोली चौक के पास खेल प्रेमियों की लंबी कतार दिख रही थी. आपको बता दें कि पहले सेमीफाइनल में जापान ने चीन को 2-1 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 2-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था.

Also Read: झारखंड: कलियुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने किया अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version