ADM ने हॉकी इंडिया के महासचिव को लिखा पत्र, खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कही ये बात

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आयी टीमों को रांची के अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है. मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में भारतीय और कोरिया की टीमें ठहरायी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 8:53 AM

सुनील कुमार, रांची :

रांची में पहली बार अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में चल रही ‘झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी’ में भारत समेत छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है. भारतीय महिला हॉकी टीम और कोरिया की टीम को मोरहाबादी के होटल पार्क प्राइम में ठहराया गया है. होटल के कमरे खिलाड़ियों और पदाधिकारियों के अलावा आम लोगों के लिए भी बुक हैं. इस कारण होटल में दिन भर आगंतुकों का आना-जाना लगा रहता है. इससे खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक होने की आशंका है.

इस संबंध में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) ने 30 अक्तूबर को हॉकी इंडिया के महासचिव और हॉकी झारखंड के सचिव को पत्र लिख कर खिलाड़ियों की गतिविधि पर विशेष ध्यान देने को कहा है. पत्र में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने लिखा है भारतीय खिलाड़ी अपने प्रतिनियुक्त पीएसओ की अनुपस्थिति में बिना स्कॉट के कभी शॉपिंग करने, तो कभी चाय पीने होटल से बाहर आ-जा रही हैं. साथ ही होटल में दिन भर आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इससे इन खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक होने की अत्यधिक संभावना है. पत्र में होटल पार्क प्राइम में आम पब्लिक की गतिविधि रोकने और खिलाड़ियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक (विशेष शाखा) ने उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर होटल और इसके आसपास पब्लिक गतिविधि की जानकारी दी थी.

Also Read: हॉकी इंडिया का बड़ा फैसला, सरदार सिंह और रानी रामपाल को बनाया कोच

टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आयी टीमों को रांची के अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है. मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में भारतीय और कोरिया की टीमें ठहरायी गयी हैं. होटल रेडिशन ब्लू में मलयेशिया और चीन की टीमों, जबकि बीएनआर चाणक्या में जापान और थाईलैंड की टीमों को ठहराया गया है.

Next Article

Exit mobile version