झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: कोरिया पर 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचा भारत
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्राफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया की खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है. कड़े मुकाबले में कोरिया को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है.
रांची: झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम कोरिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने कोरिया पर 2-0 से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया. वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्राफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया की खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया है. कड़े मुकाबले में कोरिया को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है. अब फाइनल में जापान के साथ मुकाबला होना है. इसके लिए टीम एक मजबूत रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी. टीम लगातार छह मैच जीत कर उत्साहित है. इसका फायदा भी फाइनल में दिखेगा.
सलीमा ने पहले क्वार्टर में एक गोल मार कर की शानदार शुरुआत
बता दें कि टीम इंडिया की खिलाड़ी सलीमा ने पहले क्वार्टर में एक गोल मार कर शानदार शुरुआत की. वहीं दूसरे राउंड में वैष्णवी ने भी दम खम दिखाया और एक गोल दाग कर कोरियाई टीम के खिलाड़ियों पर दबाव बना लिया. इसके बाद कोरिया टीम की खिलाड़ी गोल के लिए तरसती दिखी. टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने एक भी मौका कोरिया को नहीं दिया.
फाइनल में जापान से भिड़ेगा भारत
जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि एक बड़ा मुकाबला था और इस मुकाबले में हमें साहस का परिचय देते हुए सांमने गोल किये हैं. अब फाइनल में जापान के साथ खेलना है. जापान के साथ मैदान में एक बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे. टीम इंडिया की जीत से पूरे देश में उत्साह है. हर तरह भारत माता की जयकारे गूंज रहे हैं.
फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और जापान के बीच
भारत और जापान के बीच झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों ने शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. पहले सेमीफाइनल में जापान ने चीन को 2-1 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 2-0 से मात दी. चीन और कोरिया के बीच अब कांस्य पदक मुकाबला खेला जाएगा. मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया. फाइनल और कांस्य पदक मुकाबला रविवार को होगा.