![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/bad21563-baa9-4bc8-9b98-a9fa80b574d1/Jharkhand_news___2023_10_28T090301_614.jpg)
झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का रंगारंग आगाज हुआ. मरांग गोमके की धरती पर झारखंड की बेटी ने हैट्रिक लगाई और भारत का परचम लहराया.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/614b1f1b-1241-4730-b662-37909d8399c5/Jharkhand_news___2023_10_28T085716_733.jpg)
मरांग गोमके जयपाल सिंह की धरती पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल रहीं भारत की बेटियों ने जीत का परचम फहरा दिया है. शुक्रवार को झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड को 7-1 से पराजित किया.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/339670d6-4730-4482-a944-768bc563a432/Jharkhand_news___2023_10_28T085902_638.jpg)
भारतीय टीम की ओर से खेल रहीं झारखंड की तीन बेटियाें ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन किया. खास कर संगीता कुमारी ने, जिसने तीन गोल किये.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f105f13e-d73a-410c-a564-73c8875ca713/Jharkhand_news___2023_10_28T085813_489.jpg)
संगीता ने मैच के 29वें मिनट में एक, जबकि 45वें मिनट में लगातार दो गोल किये. संगीता के अलावा सलीमा टेटे ने 15वें मिनट में एक गोल किया. झारखंड की इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मोनिका (सातवें), दीपिका (40वें) और लालरेमसियामी (52वें मिनट) ने एक-एक गोल किये.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/57234c83-d20d-496d-8925-9127044fd3a9/Jharkhand_news___2023_10_28T085836_446.jpg)
थाईलैंड की ओर से एकमात्र गोल मैच के 22वें मिनट में सामानसो सुमांसा ने किया.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a890b9c1-599b-498c-86b0-cf414a13d3cb/Jharkhand_news___2023_10_28T085626_495.jpg)
जापान और कोरिया भी जीते
इससे पूर्व, दिन के पहले मैच में जापान ने मलयेशिया को 3-0 से हराया. जापान के लिए ओकावा रिका ने 13वें मिनट, तोरियामा मइ ने 43वें मिनट और कोबायाकावा शिहो ने 54वें मिनट में गोल दागे.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/b76aa8c7-ce18-4191-8f04-1d99bedc5e9f/Jharkhand_news___2023_10_28T085518_470.jpg)
दिन के दूसरे मैच में कोरिया ने चीन को 1-0 से पराजित किया. कोरिया के लिए एकमात्र गोल दूसरे क्वार्टर में एन सुजिन ने 18वें मिनट में किया.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d91af2dd-e864-469b-ac53-728e8298b13f/Jharkhand_news___2023_10_28T085541_171.jpg)
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/57030445-7955-44c2-808a-691cbe7418b3/Jharkhand_news___2023_10_28T085648_020.jpg)
मालूम हो कि भारत पहली बार वीमेंस एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 की मेजबानी कर रहा है. मेजबानी का मौका राजधानी रांची को मिला है. मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच की शुरुआत 4:15 से हुई. उद्घाटन मैच में राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन और डीजीपी अजय कुमार सिंह ने शिरकत की. मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, समेत अन्य मंत्री अधिकारी भी पहुंचे थे.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/1bbf895e-8d92-4cc9-96d0-68b3034779f0/Jharkhand_news___2023_10_28T085747_579.jpg)
उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया और सभी का हौसला बढ़ाया.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/25eea7f4-cac3-4f62-bd44-041cb7a36d2a/Jharkhand_news___2023_10_28T085933_017.jpg)
टीम इंडिया को जीत की बधाई : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने थाईलैंड पर 7-1 की शानदार जीत के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी है. उन्होंने संगीता कुमारी को भी प्लेयर ऑफ दी मैच बनने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि रांची में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की शुरुआत हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दिन सभी छह टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया.
![झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का ऐसे हुआ रंगारंग आगाज, देखें खूबसूरत Photos 12 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/a70f0108-212e-408e-b733-fc566da09eab/Jharkhand_news___2023_10_28T085603_573.jpg)
आज के मैच
जापान बनाम कोरिया — शाम 4:00 बजे से
थाईलैंड बनाम चीन — शाम 6:15 बजे से
भारत बनाम मलयेशिया — रात 8:30 बजे से
Also Read: इन दिग्गजों से मिली झारखंड में हॉकी को पहचान, आज कई खिलाड़ियों के लिए हैं प्रेरणा