22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में बनेगा विमेंस कॉलेज, जिला कल्याण पदाधिकारी व सहायक पर होगी कार्रवाई, सीएम ने दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दो अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने में विमेंस कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दी. साथ ही पलामू के जिला कल्याण पदाधिकारी और सहायक पर कार्रवाई का आदेश भी दिया है. उनका यह फैसला बताता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर सरकार विश्वास रखती है.

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दो अहम फैसले लिए हैं. दोनों फैसले जनता के हित में हैं. उन्होंने नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी के तहत गढ़वा में विमेंस कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति देते हुए महिलाओं के शिक्षा के प्रति गंभीरता से अवगत कराया. इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने दूसरे फैसले से यह सिद्ध कर दिया कि सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर विश्वास रचती है.

गढ़वा में विमेंस कॉलेज के निर्माण की मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू के तहत महिला महाविद्यालय, गढ़वा के निर्माण की स्वीकृति दे दी है. इसके लिए 13,61,70,700 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.

Also Read: पशु तस्कारों की शिकार हुई तुपुदाना थाने की एसआई संध्या टोपनो, जानिए पूरी कहानी
महिला शिक्षा के प्रति गंभीर सरकार

राज्य सरकार किशोरियों और युवतियों की शिक्षा को लेकर गंभीर है. युवतियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है. साथ ही, किशोरियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए मॉडल स्कूल के तर्ज पर बालिकाओं के विद्यालयों को विकसित किया जा रहा है.

दो पदाधिकारियों पर कार्रवाई की दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला कल्याण कार्यालय पलामू के सहायक मनोज कुमार और जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 (संशोधित अधिनियम, 2018) की धारा-7 (ए) के तहत कार्रवाई की की स्वीकृति दी है.

Also Read: गोमिया की कैंसर पीड़िता को सीएम ने दिये 2 लाख रुपये, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने सौंपा मांग पत्र
यह है मामला

प्राथमिकी अभियुक्त पर धुमकुड़ीया भवन निर्माण के विरूद्ध आवंटन देने के लिए सरकारी पद का दुरूपयोग करते हुए लाभुक उमाशंकर बैगा से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई. लाभुक रिश्वत नहीं देना चाहता था. इस बात की सूचना उसने पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू को दी. इस बात का सत्यापन पुलिस निरीक्षक नागेन्द्र कुमार मंडल ने किया. इसके बादा प्राथमिक अभियुक्त पर रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें