Loading election data...

Kusti: एसजीएफआइ राष्ट्रीय कुश्ती के लिए झारखंड कुश्ती टीम गोरखपुर गयी

गोरखपुर में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 नवंबर तक होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 7:38 PM

रांची. गोरखपुर में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 नवंबर तक होना है. इसमें भाग लेने के लिए गुरुवार को झारखंड की 24 सदस्यीय कुश्ती टीम गोरखपुर के लिए रवाना हुई. इस टीम में 10 बालक व 10 बालिका पहलवान के साथ दो प्रशिक्षक व दो टीम मैनेजर शामिल है. टीम का चयन जेइपीसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एसजीएफआइ विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के आधार पर किया गया था. अंडर-14 बालिका टीम में मुस्कान परवीन व शालिनी कमारी (कोडरमा), आयुषी कुमारी व विद्या कुमारी (देवघर), सीमा हेंब्रम व श्रुति कुमारी (साहिबगंज), होलिका मिंज (लोहरदगा), दुर्गावती कुमारी, सुमन कुमारी व शबनम कुमारी (सभी गुमला) शामिल हैं. बालक वर्ग में प्रिंस कुमार (साहिबगंज), बसंत सिंह, उज्जवल कुमार (लातेहार), रोशन उरांव, पवन खरवार, पतंग उरांव (सभी लोहरदगा), सिद्धार्थ रंजन (कोडरमा), बलराम गोप (गुमला), अनमोल कुमार (देवघर) और स्वास्तिक सोलंकी (धनबाद) शामिल हैं. झारखंड के पहलवानों को एसजीएफआइ कुश्ती प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के लिए झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष जीशान कमर, शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version