Wushu: जूनियर नेशनल वुश के लिए झारखंड वुशु टीम पंजाब पहुंची

पंजाब के होशियारपुर में दो से छह दिसंबर तक आयोजित 24वें सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए झारखंड की 41 सदस्यीय वुशु टीम सोमवार को होशियारपुर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:16 PM

रांची. पंजाब के होशियारपुर में दो से छह दिसंबर तक आयोजित 24वें सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए झारखंड की 41 सदस्यीय वुशु टीम सोमवार को होशियारपुर पहुंची. इस टीम के बालक वर्ग में रोहित गंझु, शिवम उरांव, निखिल उरांव, अर्जुन उरांव, नीमय सिंह, नरेंद्र, नायर शान अहमद, हर्ष कुमार, उमेश बेदिया, उमाकांत कुमार, अनेश गोप, गौरव कुमार, श्रवण कुमार, इशांत कुमार बास्के और धनश्याम कुमार शामिल है. वहीं बालिका वर्ग में मान्या कुमारी, सौम्या कुमारी, अर्पिता सिंह, आरोही सिंह, पंखुरी सारदा, महक कुमारी, प्रगति निधि सोय, जानवी कुमारी, अनुष्का कुमारी, आरुषि कुमारी, एंजेल तिर्की, श्रुति कुमारी, वंदना कुमारी, वाणी कुमारी, प्राची कुमारी, विद्या कुमारी, शोभा कुमारी, सोनका कुमारी, फूल कुमारी, रूबी असुर, ईशा कुमारी, आहना सिंह और सरस्वती कुमारी शामिल हैं. टीम के कोच दीपक गोप और रत्नेश कुमार गुप्ता को और मैनेजर बासुदेव टोप्पो को बनाया गया है. पूरी टीम को झारखंड वुशु संघ के पदाधिकारियोंने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version