Yaas Cyclone Impact In jharkhand रांची : सुपर साइक्लोन ‘यास’ को लेकर जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ जिलों में व्यापक असर का पूर्वानुमान लगाया है. खासकर, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा से सटे झारखंड के जिलों में 25 मई से तेज बारिश और हवा चलने की चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार तूफान के दौरान संताल परगना के कुछ जिलों को छोड़ शेष जिलों में 60 से लेकर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. तूफान का असर बिहार के कुछ हिस्सों में भी हो सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 26 मई तक मछुआरों के लिए विशेष चेतावनी जारी की गयी है. उनका समुद्र में जाना पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और साइक्लोन का असर 25 मई को दिखने लगेगा. 25 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की हवा चल सकती है. 26 और 27 मई को इसके ज्यादा असरदार होने का अनुमान है. सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
विभाग के अनुसार 25 मई को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग ( कोल्हान) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. 26 मई को राज्य के सभी जिलों मे हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. दक्षिणी भाग में भारी बारिश हो सकती है. 27 मई को भी पूरे राज्य में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
झारखंड में होगा व्यापक असर, 25 से तेज हवा और बारिश के आसार
बिहार के भी कुछ हिस्सों पर पड़ेगा इस सुपर साइक्लोन का असर
25 से 26 मई : सरायकेला-खरसावां, चाईबासा व जमशेदपुर
26-27 मई : सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी
27-28 मई : हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला,सरायकेला-खरसावां, चाईबासा व जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी
Posted By : Sameer Oraon