Yoga : झारखंड की नम्रता बनीं चैंपियन ऑफ चैंपियंस
झारखंड की नम्रता बनीं चैंपियन ऑफ चैंपियंस
रांची. रांची योग कल्चर के तत्वावधान में आयोजित 28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योग चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गयी. देशप्रिय क्लब में आयोजित चैंपियनशिप में झारखंड की नम्रता कुमारी ने चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब जीता. प्रतियोगिता छह ग्रुप में आयोजित की गयी थी. इसमें झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. समापन समारोह में स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, सुमित घोष (जर्मनी), आराधना देवरिया (अमेरिका), घनश्याम दास, स्वाति सरकार, डॉक्टर रीमा सेन गुप्ता, प्रनव चौधरी मौजूद थे. रांची योग कल्चर की शेफाली चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया.प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में वर्ल्ड योग सोसाइटी, कोलकाता के पार्थो शाह, संजय विश्वास और सुभाष कुंडू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है