19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने शहर में रहकर भी बना सकते हैं बेहतर करियर, बस इतने रुपये करने होंगे खर्च, जानें यहां

विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ाने के लिए कई वोकेशनल कोर्स ऑफर किये जा रहे हैं. इसमें विद्यार्थियों को खास स्किल सिखायी जाती है. इस कारण विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है.

सीबीएसइ और सीआइएससीइ ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जैक बोर्ड भी शीघ्र ही रिजल्ट जारी करेगा. इधर, स्नातक (यूजी) कोर्स से नयी शैक्षणिक यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है. बोर्ड परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थी च्वाइस बेस्ड कोर्स को लेकर उत्साहित हैं. विद्यार्थियों में इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए, सीएस के अलावा वोकेशनल कोर्स की मांग बढ़ी है. यही कारण है कि शहर के विभिन्न विवि और कॉलेजों में इस तरह के कोर्स शुरू किये गये हैं. इन्हें बजट कोर्स भी कहा जाता है. क्योंकि अपने शहर में रहकर भी विद्यार्थी बेहतर करियर बना सकते हैं. बजट कोर्स में वोकेशनल कोर्सेज के अलावा कई सेल्फ फाइनांस कोर्स भी शामिल हैं. इसकी प्रति सेमेस्टर फीस 25 हजार से 50 हजार रुपये के बीच है. एक्सपर्ट का मानना है कि इन कोर्स में रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं.

वोकेशनल कोर्स में खर्च हाेंगे 25 से 50 हजार रुपये

विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ाने के लिए कई वोकेशनल कोर्स ऑफर किये जा रहे हैं. इसमें विद्यार्थियों को खास स्किल सिखायी जाती है. इस कारण विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है. वोकेशनल कोर्स के तहत आइटी, फाइनांस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, फिल्म मेकिंग, हेल्थ केयर, ग्राफिक, वेब डिजाइनिंग, फूड टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी जैसे कोर्स ऑफर किये जा रहे हैं. साथ ही तकनीकी काम जैसे ऑटोमोटिव रिपेयर, प्लंबिंग और एयरकंडिशनिंग से जुड़े कोर्स भी विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही रोजगार से जुड़ने का मौका देते हैं. इस तरह के कोर्स अपनी रांची में रहते हुए पूरा किया जाता है. कोर्स फीस 25-50 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर है.

इन कोर्स में बढ़ रही संभावनाएं

  • ग्राफिक डिजाइनिंग व वेब डिजाइनिंग : क्रिएटिव विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स बेहतर है. अच्छे जानकार को शुरुआत से ही रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलता है. वहीं, बाद में खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.

  • होटल मैनेजमेंट : पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से जुड़ा यह खास कोर्स है. खाना बनाने के इच्छुक विद्यार्थी इस क्षेत्र से जुड़ सकेंगे. स्टूडेंट हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की पढ़ाई कर भविष्य में सरकारी व निजी संस्थानों में नौकरी हासिल कर सकते हैं.

  • टूरिज्म : भारत में यह फील्ड तेजी से उभर रहा है और इंडस्ट्री का रूप ले रहा है. टूरिज्म कोर्स का डिप्लोमा और डिग्री कोर्स दोनों फायदेमंद है. इससे टूरिस्ट गाइड से लेकर टूर एजेंट के रूप में रोजगार की संभावनाएं बढ़ती हैं.

  • मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट : यह बिजनेस मॉडल, उनकी विधियों और नये दृष्टिकोण से व्यवसाय को नया रूप देने से क्षेत्र जुड़ा है. उपभोक्ता की इच्छाओं और जरूरतों को समझनेवालों के लिए बेहतर स्कोप है.

  • इवेंट मैनेजमेंट : बदलती जीवन शैली के साथ लोग अब छोटे- बड़े आयोजन को खास बनाना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में कार्यक्रम संबंधी आयोजन को खास प्लान में बदलने के हुनर रखने वाले युवा इस क्षेत्र से जुड़ बेहतर रोजगार कर सकेंगे.

ये डिग्री कोर्स भी बेहतर विकल्प

कॉमर्स वोकेशनल सेल्फ फाइनांस कोर्स

  • एडवरटाइजमेंट एंड मार्केटिंग

  • ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस

  • बैंकिंग एंड इंश्योरेंस

  • इंटरनेशनल अकाउंटिंग एंड फाइनांस

आर्ट्स वोकेशनल सेल्फ फाइनांस

  • इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर- जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन

  • एनिमेशन एंड इंटीरियर डिजाइन

साइंस वोकेशनल सेल्फ फाइनांस

  • बीएससी बायो टेक्नोलॉजी

  • बीएससी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी

  • बीएससी कंप्यूटर एप्लिकेशन

  • क्लिनिकल न्यूट्रिशियन एंड डायटिक्स

सेल्फ फाइनांस कोर्स

  • बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट

  • फैशन टेक्नोलॉजी

मैनेजमेंट वोकेशनल सेल्फ फाइनांस कोर्स

  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)

  • रिटेल मैनेजमेंट

  • फाइनांस मार्केट ऑपरेशन

वोकेशनल कोर्सेज के कर सकेंगे सर्टिफिकेट कोर्स

  • फूड प्रिजर्वेशन

  • ब्यूटी कल्चर

  • हेयर डिजाइन

  • हाउसकीपिंग

  • कॉरपोरेट कम्युनिकेशन

  • ऑफिस मैनेजमेंट

बदला नियम : यूजी नामांकन के लिए देना होगा सीयूइटी

देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से यूजी कोर्स करनेवाले इच्छुक विद्यार्थियों को इस वर्ष से कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) में शामिल होना होगा. प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को च्वाइस के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों का विकल्प मिलेगा. इससे विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार बेहतर संस्थान में दाखिला ले सकते हैं. इस वर्ष सीयूइटी यूजी का आयोजन 25, 26, 27 और 28 मई को होगा. आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को सिटी ऑफ एग्जामिनेशन की जानकारी दे दी गयी है. परीक्षा तिथि के अनुसार स्लॉट का चयन करने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जायेगा.

हजारों विद्यार्थी सीयूइटी के लिए नहीं कर पाये आवेदन

जानकारी के अभाव में इस वर्ष हजारों विद्यार्थी सीयूइटी यूजी प्रवेश परीक्षा के आवेदन से वंचित रह गये. सीयूइटी प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल तक पूरा किया गया था. इस बीच सीबीएसइ, आइसीएसइ व जैक बोर्ड के विद्यार्थी 12वीं की मुख्य परीक्षा दे रहे थे. इस कारण आवेदन नहीं कर पाये. अब ये विद्यार्थी सोशल मीडिया पर सीयूइटी यूजी के लिए दोबारा आवेदन की मांग कर रहे हैं.

कल्याण विभाग देगा पढ़ाई का खर्च

वैसे विद्यार्थी जो रोजगारपरक कोर्स से जुड़ना चाहते हैं, उनकी पढ़ाई में सरकार मदद करेगी. 12वीं पास विद्यार्थी ई-कल्याण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे सरकार विद्यार्थी के कोर्स के लिए जरूरी रकम का भुगतान कर सकेगी. इसके लिए शीघ्र ही आवेदन मांगा जायेगा.

राजधानी के संस्थानों में 40 से अधिक वोकेशनल कोर्स : पासपोर्ट फोटो

रांची विवि व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 40 से अधिक वोकेशनल कोर्स बजट कोर्स के रूप में उपलब्ध हैं. 12वीं में साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थी स्किल कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं. इसमें योग, इनवायरनमेंटल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रूरल डेवलपमेंट, काउंसेलिंग एंड गाइडेंस, लाइब्रेरी साइंस, परफॉरमिंग आर्ट्स जैसे कोर्स शामिल हैं. वैसे विद्यार्थी जो मेडिकल क्षेत्र में रुचि रखते हैं, वे पारा मेडिकल, नर्सिंग, फिजियोथेरिपी में भी बेहतर अवसर तलाश सकते हैं. इन कोर्स की आज काफी डिमांड है. दक्ष विद्यार्थियों को बेहतर पैकेज मिल रहे हैं.

– डॉ आनंद ठाकुर, करियर काउंसेलर, रांची विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें