झारखंड : डीएसपीएमयू में युवा महोत्सव 20 दिसंबर से, इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिनी युवा महोत्सव का आयोजन विवि कैंपस में किया जायेगा. इसमें एआइयू के निर्देशानुसार भाग लेनेवाले प्रतिभागियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2023 7:10 AM
an image

डीएसपीएमयू में कुलपति की अध्यक्षता में शनिवार को सांस्कृतिक समिति की बैठक हुई. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी और इससे संबंधित बजट पारित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिन युवा महोत्सव का आयोजन विवि कैंपस में किया जायेगा. इसमें एआइयू के निर्देशानुसार भाग लेनेवाले प्रतिभागियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गयी है. इससे पहले कारोना काल में अधिकतम आयु 27 वर्ष थी. बैठक में कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ मो अयूब, डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ विनय भरत सहित अन्य मौजूद थे.

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

  • संगीत: क्लासिकल, लाइट वोकल, वोकल, वेस्टर्न

  • नृत्य: भारतीय एवं पाश्चात्य, सोलो

  • नाटक: मिमिक्री, थियेटर व माइम

  • साहित्यिक कार्यक्रम: क्विज, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता

  • ललित कला: मेंहदी, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, काटूर्निंग, रंगोली व फोटोग्राफी

Also Read: रांची : 26 को प्रभावित रहेंगे ये रोड, वाहनों पर पाबंदी, निकल रही है ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा

Exit mobile version