राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर, झारखंड युवा सदन का हुआ आगाज, जानें इसका मुख्य उद्देश्य

राजनीति में रूचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है, झारखंड युवा सदन का आगाज हो चुका है. इसके तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 14 मई से 16 मई के बीच होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2022 1:53 PM

रांची : झारखंड युवा सदन का आगाज हो चुका है, इसका उद्देशय राज्य के कोने कोने से युवाओं को एक मंच पर लाकर राजनीति के बारे में प्रेरित करना है. दरअसल ये एक समाजिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के लोगों के अंदर छिपे हुए नेतृत्व क्षमता को परखना और निखारना है.

बता दें कि विगत दो सालों से युवा झारखण्ड युवा सदन के कार्यक्रम का आयोजन रांची में किया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष आकाश पाण्डेय इस बारे में बताते हैं यह एक ऐसा मंच है जहां झारखंड के प्रत्येक विधानसभा से 2-2 युवाओं का चयन कर सदन में आमंत्रित किया जाता है. जिसके बाद उन्हें लोकतंत्र व राजनीतिक क्रियाकलापों के बारे में समझाया जाता है. साथ ही साथ विधायिका से जुड़े गुण भी सिखाए जाते हैं. युवा भी अपने गांव शहरों की समस्याओं को सदन के मंच पर रखकर समाधान निकालने का प्रयास करत हैं.

इस संस्था के निर्माण की जरूरत क्यों पड़ी इस बारे में आकाश पाण्डेय का कहना है कि आजकल राजनीति को बड़े ही हेय दृष्टि से देखा जाता है. इसी भ्रम को तोड़ने के लिए संस्था के द्वारा 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जहां राज्य के अनेक गणमान्य सदस्य आकार युवाओं को राजनीति और संसदीय कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी देते हैं.

इस बार यह कार्यक्रम युवा सदन और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, रांची के तत्वाधान में 14 मई से 16 मई के बीच होने जा रहा है. जिसमें युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक लाख तक की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. इच्छुक युवा yuvasadan.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. चुने गए प्रतियोगियों के रहने-खाने समेत हर तरह का इंतजाम युवा सदन संस्था के द्वारा की जाती है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version