20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई फैशन वीक में झारखंडी पहनावा, कांति गाड़ी ने लांच किया ट्राइबल फैशन ब्रांड

Jharkhandi Dress in Dubai: फैशन फॉर ऑल सीजन-3 में पहली बार किसी आदिवासी जनजाति का पारंपरिक पहनावा स्टाइलिश अंदाज में पेश किया गया. इसकी जूरी कमेटी ने तारीफ की.

Jharkhandi Dress in Dubai Fashion Week:दुबई फैशन वीक 2024 में देश-विदेश के फैशन डिजाइनरों ने अपने स्टाइलिश ड्रेस को रैंप पर पेश किया. इस मंच पर पहली बार झारखंड का पारंपरिक उरांव जनजाति का पहनावा ‘लुगा’ पहुंचा. स्थानीय हैंडलूम से बने लुगा परिधान को पहन बच्चों ने रैंपवॉक किया.

फैशन फॉर ऑल सीजन-3 में पेश किया पारंपरिक पहनावा

फैशन फॉर ऑल सीजन-3 में पहली बार किसी आदिवासी जनजाति का पारंपरिक पहनावा स्टाइलिश अंदाज में पेश किया गया. इसकी जूरी कमेटी ने तारीफ की. इन परिधानों को मिस इंडिया इंटरनेशनल 2022 की रनरअप रहीं कांति गाड़ी के फैशन ब्रांड ‘द प्राइड ऑफ ट्राइब’ ने तैयार किया था. जिसे फैशन डिजाइनर निमिता केरकेट्टा ने आकर्षक बनाया. वहीं, फैशन शो में इंडिया लीड रही मून मुखर्जी ने शो को कोरियोग्राफ किया.

बच्चों के साथ कांति ने किया रैंप वॉक

फैशन शो के दौरान कांति ने अपने फैशन ब्रांड की आधिकारिक लांचिंग की. खुद बच्चों के साथ रैंप वॉक किया. कांति पेशे से इंटरनेशनल केबिन क्रू हैं और वर्तमान में एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू में कार्यरत हैं.

कांति ने रांची से की है पढ़ाई

संत जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम करने के बाद कांति ने एविएशन को चुना. इसके साथ-साथ फैशन जगत में सक्रिय रहीं. कांति 2018 और 2024 में यूएनओ के जेनेवा सम्मेलन में बतौर वक्ता शामिल हो चुकी हैं. वहीं, 2022 में राउरकेला में आयोजित ग्लोबल ट्राइबल क्वीन इवेंट में बेस्ट पर्सनालिटी का टाइटल जीत चुकी हैं.

झारखंडी परिधान को ब्रांड बनाना लक्ष्य

कांति कहती हैं कि मुझे इस्तांबुल में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर प्रतिनिधि भेजा गया था. वहां विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को अपने स्थानीय परिधान में देखा. इससे प्रेरणा मिली और अपने जनजातीय परिधान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का संकल्प लिया.

Also Read

PHOTOS: रैंप वॉक में दिखा झारखंडी ट्राइबल परिधान, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की सराहना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें