Football; झारखंड की दिव्यानी का चयन भारतीय महिला फुटबॉल अंडर-17 कैंप में
झारखंड की दिव्यानी लिंडा का चयन अंडर-17 महिला फुटबॉल कैंप के लिए किया गया है.
रांची. झारखंड की दिव्यानी लिंडा का चयन अंडर-17 महिला फुटबॉल कैंप के लिए किया गया है. झारखंड से कुल सात लड़कियों का चयन हुआ है, लेकिन रांची से केवल दिव्यानी का चयन हुआ है. ये कैंप में शामिल होने के लिए बेंगलुरु रवाना हो चुकी हैं. इस उपलब्धि पर पूरे स्टार वारियर्स एवं गांव में खुशी का माहौल है. एक गरीब घर की बेटी गांव से निकलकर देश के लिए खेलेगी. इस मौके पर रांची सांसद संजय सेठ एवं स्टार वारियर्स के संरक्षक जगदीश सिंह जग्गू, शाहनवाज कुरैशी सहित अन्य ने दिव्यानी को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है