Dr Sanjay Singh Hindi Kavya Ratna: दिल्ली सरकार में प्रवक्ता हिन्दी पद पर कार्यरत शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ संजय सिंह को अंतरराष्ट्रीय हिन्दी मंच, नेपाल द्वारा ‘हिन्दी काव्य रत्न’ मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. डॉ सिंह मूल रूप से हजारीबाग, चौपारण सेलहारा के रहने वाले हैं.
शब्द प्रतिभा बहुद्देशीय सम्मान फाउंडेशन ने दिया सम्मान
इस सम्मान के लिए इनका चयन शब्द प्रतिभा बहुद्देशीय सम्मान फाउंडेशन, नेपाल के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय हिन्दी कविता प्रतियोगिता के आधार पर किया गया, जिसमें भारत, नेपाल, मॉरीशस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों से लगभग 6742 साहित्यकार शामिल हुए. इनमें से श्रेष्ठ साहित्यकारों का चयन किया गया.
कई प्रतिष्ठानों ने किया है डॉ संजय सिंह का सम्मान
मूल रूप से झारखंड के रहने वाले डॉ सिंह पिछले कई वर्षों से हिन्दी की सेवा में लगातार कार्यरत हैं. इनकी कहानियां, कविताएं, लघु-कथाएं, लेख एवं व्याख्यान अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं और अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों ने उन्हें सम्मानित किया है.
और लगन से काम करने की मिलती है प्रेरणा – डॉ संजय सिंह
‘प्रभात खबर’ से बातचीत में डॉ सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह के पुरस्कार मिलने से हिंदी के प्रति और अधिक लगन से काम करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बताया कि चूंकि झारखंड से आता हूं, इसलिए वहां के प्राकृतिक वातावरण, संस्कार और अनुभव कहानी, कविता, लघु कथाएं, लेख आदि लिखने में हमेशा सहायक का काम करतीं हैं.
Also Read : VIDEO: कवि व लेखक अनुज लुगुन को मिला झारखंड गौरव सम्मान, प्रभात खबर ने किया सम्मानित