Cricket: मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की लगातार पांचवीं जीत

कुमार कुशाग्र (55*) के नाबाद अर्धशतक की मदद से झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को मजबूत दिल्ली को पांच विकेट से हरा कर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:48 PM
an image

-दिल्ली को पांच विकेट से हराया खेल संवाददाता, रांची कुमार कुशाग्र (55*) के नाबाद अर्धशतक की मदद से झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को मजबूत दिल्ली को पांच विकेट से हरा कर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ झारखंड की टीम ग्रुप सी में छह मैचों में पांच जीत के साथ 20 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. पहले स्थान पर दिल्ली की टीम है. उसके भी छह मैच में पांच जीत से 20 अंक हैं. मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये मैच में टॉस जीत कर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 154 रन बनाये. दिल्ली के लिए सबसे अधिक 49 रन अनुज रावत ने बनाये. प्रियांश आर्या ने 38, वैभव कांडपाल ने 14, मयंक रावत ने 15 और प्रिंस यादव ने नाबाद 17 रन बनाये. झारखंड की ओर से विकास सिंह और बालकृष्णा ने दो-दो, जबकि विवेकानंद तिवारी और अनुकूल रॉय ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में झारखंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए कुमार कुशाग्र ने नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. ईशान किशन ने 14, उत्कर्ष सिंह ने 38, अनुकूल रॉय ने 27 और रॉबिन मिंज ने नाबाद 12 रन बनाये. दिल्ली के ईशांत शर्मा ने दो, जबकि मयंक रावत, सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी ने एक-एक विकेट लिये. कुमार कुशाग्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version