Loading election data...

नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने मेडिका पहुंचे झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने की पीएम मोदी के बयान की निंदा

Jharkhand News, Finance Minister Dr Rameshwar Oraon, Medica Hospital, PM Narendra Modi: झारखंड के वित्त मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव शनिवार (31 अक्टूबर, 2020) को मेडिका अस्पताल पहुंचे. लोहरदगा जिला में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले और उन्हें शाबाशी दी. खाद्य आपूर्ति सह वित्त मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान की निंदा भी की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 8:17 PM

रांची : झारखंड के वित्त मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव शनिवार (31 अक्टूबर, 2020) को मेडिका अस्पताल पहुंचे. लोहरदगा जिला में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले और उन्हें शाबाशी दी. खाद्य आपूर्ति सह वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार हर कदम पर जवानों के साथ है.

जवानों ने वित्त मंत्री को बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है. जवानों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ उरांव ने कहा कि दोनों जवानों की स्थिति अब ठीक है. उन्होंने बहादुरी से नक्सलियों का मुकाबला किया. नक्सलियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया. साथ ही अपनी जान भी बचायी.

वित्त मंत्री ने कहा कि जवानों ने बहादुरी से लड़ते हुए अपनी जान भी बचायी और हथियार भी. घायल होने के बावजूद जवानों ने हिम्मत नहीं हारी. इसलिए नक्सलियों को जान बचाकर भागना पड़ा. वे पुलिस को ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचा पाये. श्री उरांव ने कहा कि उन्हें झारखंड पुलिस के जवानों पर गर्व है. राज्य के सीनियर मंत्री ने कहा भविष्य में फिर ऐसी घटना न हो, इसका सरकार पूरा ध्यान रखेगी.

Also Read: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने आसनसोल जाकर कराया CT Scan, डॉक्टरों ने दी यह सलाह

एक प्रश्न के जवाब में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि अपने घोषणापत्र में भाजपा को यह लिख देना चाहिए कि जनादेश कुछ भी प्राप्त हो, सरकार भाजपा की बनेगी, ताकि देश के लोग और दुनिया के भी लोग यह जान सकें कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है.

बेरमो एवं दुमका उपचुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि लोगों ने आश्वस्त किया है कि हमने 5 साल के लिए आपको जनादेश दिया था. दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें आश्वस्त किया है कि महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से भाजपा व्यक्तिगत आरोप लगा रही है, वह सही नहीं है.

Also Read: झारखंड में बड़ा आर्थिक संकट, कम आमदनी से हेमंत सरकार परेशान, मोदी सरकार से मदद की उम्मीद

डॉ उरांव ने कहा कि खासकर जब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं और पिता को लेकर पुत्र के ऊपर असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हैं, तो वह काफी निंदनीय है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ उरांव बेरमो उपचुनाव का दौरा बीच में ही छोड़कर रांची पहुंचे और घायल जवानों हवलदार उपेंद्र सिंह एवं आरक्षी अंजनी कुमार पांडे से मुलाकात की.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version