20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का पहला ग्रीन फील्ड सड़क एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव जायेगा दिल्ली, साल के अंत तक टेंडर का लक्ष्य

एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव इस माह जायेगा दिल्ली, दिसंबर तक टेंडर करने का लक्ष्य. डीपीआर भी तैयार

Jharkhand News, Ranchi News रांची : राज्य की पहली ग्रीन फील्ड सड़क ओरमांझी-जैनामोड़ एक्सप्रेस वे ( ormanjhi-jainmod expressway ) का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसका डीपीआर भी बन गया है. अब यह प्रस्ताव स्वीकृति के लिए इसी माह दिल्ली भेजा जायेगा. एनएचएआइ ने यह लक्ष्य रखा है कि केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति के बाद इसी साल दिसंबर के पहले तक इसका टेंडर कर काम आवंटित कर दिया जाये.

जानकारी के मुताबिक, करीब 1700 करोड़ की लागत से इस परियोजना का निर्माण कराया जायेगा. जमीन लेने में करीब 600 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए करीब 398 हेक्टेयर जमीन ली जायेगी. जमीन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. सड़क का निर्माण ओरमांझी से गोला और गोला से जैनामोड़ तक किया जायेगा.

यह पूरी तरह नयी सड़क होगी, यानी ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो-जैनामोड़ जाने वाली सड़क के अलावा एक और सड़क बनेगी. इसे केंद्र सरकार के भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया जायेगा. इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की स्पीड काफी अधिक होगी.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें