झारखंडः प्रदेश के पहले ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का रांची में निधन, शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंची मंत्री बेबी देवी
पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. गुरुवार की रात 11 बजे वह रांची के लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गये.
धनबाद : झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री रहे लालचंद महतो (72 वर्ष) का निधन गुरुवार की देर रात उनके रांची के लालपुर स्थित आवास पर हो गया. उनके मंझले भाई हिंद मजदूर किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो ने बताया कि पूर्व मंत्री की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. गुरुवार की रात 11 बजे वह अमरावती अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट के बाथरूम में गिर गये. इसके बाद बेहोश हो गये.
परिजन उनको लेकर तत्काल लालपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लालचंद महतो ने गिरिडीह के डुमरी विधान सभा क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधित्व किया. झारखंड गठन के बाद वह राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बनाये गये थे. पूर्व मंत्री के निधन की खबर जैसे ही बेरमो के बैदकारो स्थित उनके पैतृक आवास पर मिली, मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
Also Read: शिकायत के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने पार्किंग संचालक पर लगाया जुर्माना
स्वर्गीय महतो पांच भाइयों में सबसे बड़े थे. श्री महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार को रांची से पहले डुमरी पहुंचेगा. इसके बाद उनके पैतृक निवास बेरमो के वैदकारो लाया जायेगा. अंतिम संस्कार परिजनों के पहुंचने के बाद शुक्रवार की देर शाम किया जायेगा. बताते चलें कि बीते 31 मार्च को इसरी बाजार स्टेशन रोड स्थित तेरहपंथी कोठी में संपन्न बहुजन सदान मोर्चा व हिंद मजदूर किसान यूनियन के सम्मेलन में लालचंद महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था.श्री महतो का धनबाद के गहरा लगाव था.
भारतीय जनसंघ से की थी राजनीति की शुरुआत
युवावस्था में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर भारतीय जनसंघ से राजनीति की शुरुआत करने वाले लालचंद महतो ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण से प्रभावित होकर समाजवादी विचारधारा की ओर रुख कर लिया था.
लालचंद महतो का राजनीतिक सफर
- 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार जीते
- 1990 में दूसरी बार जनता दल के टिकट पर विजयी हुए
- 2000 में जनता दल यू से विधानसभा पहुंचे
शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंची मंत्री बेबी देवी
झारखंड के प्रथम ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का निधन गुरुवार देर रात्रि उनके रांची स्थित अमरावती अपार्टमेंट लालपुर में हो गया. जानकारी मिलने के बाद सुबे की मंत्री बेबी देवी सहित कई नेता उनके रांची स्थित आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया. बेबी देवी ने कहा कि वह अपना एक अभिभावक को को दिया है. शुक्रवार सुबह 9 बजे उनकी शव की अंतिम यात्रा रांची से शुरू होकर रामगढ़, गोला, पेटरवार, बहादुरपुर, जैनामोड, पिछरी, फुसरो, नावाडीह होते हुए डुमरी ले जाया जाएगा.
जहां उनके शव को कुछ देर के लिए अंतिम दर्शन हेतु रखा जाएगा. फिर वहां से उनके शव को उनके बेरमो के बैदकारों स्थित पैतृक आवास लाया जाएगा. जहां देर शाम उनका अंतिम संस्कार रामविलास उच्च विद्यालय के समीप दामोदर नदी के तट पर किया जाएगा. इधर मृत्यु की खबर सुबह पूरे बेरमो कोयलांचल में फैलने के बाद उनके शुभचिंतकों का उनके आवास पर भीड़ लग गई. हर कोई उनके निधन पर मर्माहत दिख रहे थे. वे बहुत ही मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. उनके पास जो भी व्यक्ति कार्य हेतु आता था वह तत्काल उसका निपटारा करने का प्रयास करते थे. कहा जाता है कि वह संबंधित अधिकारियों से तुरंत बात कर समस्या का निदान करने का काम करते थे.