Loading election data...

झारखंड की हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, 100 यूनिट तक बिजली मिलेगी मुफ्त, यहां पढ़ें पूरी खबर

झारखंड की हेमंत सरकार ने 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. इससे 31 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. वहीं, 101 से 400 यूनिट तक खपत करने पर वर्तमान सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जबकि 400 यूनिट से अधिक खपत करने पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 11:06 PM

Jharkhand News: झारखंड में 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले को मुफ्त बिजली मिलेगी. राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के करीब 31 लाख 52 हजार 773 उपभोक्ता ऐसे हैं जो 100 यूनिट से कम बिजली खपत करते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली बिल पूरी तरह माफ हो जायेगा. इनमें 26,93,146 ग्रामीण और 4,59,627 शहरी उपभोक्ता हैं, जो 100 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं. ऐसे उपभोक्ताओं पर बिल माफ करने से राज्य सरकार पर 75.03 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

101 से 400 यूनिट तक मिलेगी सब्सिडी

वहीं, 100 या इससे अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर वर्तमान में जारी स्कीम लागू होगी. यानी 101 से 400 यूनिट के बीच बिजली खपत होती है, तो वर्तमान सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा. ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 11,46,779 है. इनमें 6,49,34 उपभोक्ता ग्रामीण और 4,97,745 उपभोक्ता शहरी क्षेत्र के हैं. यानी मुफ्त बिजली और सब्सिडी स्कीम को लेकर राज्य सरकार 1886.50 करोड़ रुपये की सब्सिडी उपभोक्ताओं को केवल बिजली मद में देगी. जो झारखंड बिजली वितरण निगम को भुगतान किया जायेगा. यानी राज्य सरकार उपभोक्ताओं को 157 करोड़ रुपये प्रतिमाह सब्सिडी देगी.

401 से अधिक यूनिट वाले उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगी सब्सिडी

इसके अलावा 401 से अधिक यूनिट खपत होने पर किसी प्रकार की सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया जायेगा. ऐसे उपभोक्ताओं को 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान करना होगा.

Also Read: Jharkhand Cabinet: पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर बनी सहमति, कुल 55 प्रस्ताव को दी गयी मंजूरी

अब ये होगा नया टैरिफ स्ट्रक्चर : घरेलू उपभोक्ताओं की श्रेणी

यूनिट दर : प्रति यूनिट ( रुपये में) : फिक्स्ड चार्ज (रुपये में)
100 यूनिट : 00 : 00
101-200 यूनिट : 3.50 : 75
200-400 यूनिट : 4.20 : 75
400 से अधिक : 6.25 : 75

(नोट: ग्रामीण उपभोक्ताओं को 101 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करने पर 20 रुपये प्रतिमाह फिक्स्ड चार्ज लगेगा.)

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version