Taikwando: एसजीएफआइ नेशनल ताइक्वांडो में झारखंड की लता को कांस्य

मध्यप्रदेश के देवास में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल के अंडर-19 ताइक्वांडो में झारखंड की लता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:30 PM
an image

रांची. मध्यप्रदेश के देवास में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल के अंडर-19 ताइक्वांडो में झारखंड की लता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में लता ने अंडर-55 किलोग्राम बालिका वर्ग के पहले मैच में आइपीएससी को 2-0 से, प्री क्वार्टर फाइनल में उतराखंड को 2-0 से, क्वार्टर फाइनल में केंद्रीय विद्यालय संगठन को 2-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यहां लद्दाख से 2-0 से मैच गंवाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. लता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version