Athletic: एसजीएफआइ नेशनल में झारखंड की ओबामी ने जीता स्वर्ण पदक

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लंबी कूद स्पर्धा में झारखंड की ओबामी मुर्मू ने 5.62 मीटर कूद कर स्वर्ण पदक जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:58 PM

ओबामी मुर्मू को मिला बेस्ट प्लेयर का अवार्ड रांची. लखनऊ में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित 68वीं एसजीएफआइ राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लंबी कूद स्पर्धा में झारखंड की ओबामी मुर्मू ने 5.62 मीटर कूद कर स्वर्ण पदक जीता. वहीं दो स्वर्ण पदक जीतने पर ओबामी को अंडर-17 आयु वर्ग बालिका में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया. राज्य के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि शेखर व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरंगे सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version