सावधान! झारखंड के पेट्रोल पंप कल रहेंगे बंद, अपने वाहनों में भरा कर रखें ईंधन वर्ना हो सकती है परेशानी

jharkhand news: झारखंड के पेट्रोल पंप 21 दिसंबर को बंद रहेंगे. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की है. एक दिवसीय बंदी से सरकार को करीब 11 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि होगी. इसको लेकर झारखंड के पेट्रोल पंपों पर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 4:25 PM

Jharkhand news: डीजल पर वैट की दरों को कम करने और सरकारी बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Jharkhand Petroleum Dealers Association- JPDA) ने 21 दिसंबर को रांची सहित पूरे झारखंड में पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया है. एक दिन की बंदी से सरकार को 10.5 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

एक दिवसीय बंदी को लेकर रविवार को बिरसा चौक स्थित इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप पर जेपीडीए एवं साउथ छोटानागपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया. हाथों में 21 दिसंबर को नो परचेज, नो सेल की तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि 13 से 20 दिसंबर, 2021 तक झारखंड के पेट्रोल पंपों पर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक हमारी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. 21 दिसंबर को पंप नहीं खुलेंगे.

सदस्यों का कहना है कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों ने डीजल पर टैक्स कम कर दिया है. इसी कारण राज्य में डीजल की बिक्री पर व्यापक असर पड़ा है. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से आगामी 5 जनवरी, 2022 तक उनकी मांगों पर विचार करने की अपील की है.

Also Read: Jharkhand Weather News: कनकनी के साथ झारखंड में बढ़ने लगी ठंड, 6 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, रहें सावधान
एक दिन में 21़ 42 लाख लीटर पेट्रोल की होती है बिक्री

एक दिन में झारखंड में लगभग 21़ 42 लाख लीटर पेट्रोल और 37़ 37 लाख लीटर डीजल की बिक्री होती है. इससे एक दिन में सरकार को राजस्व के रूप में लगभग 10़ 5 करोड़ रुपये का नुकसान होने की उम्मीद है. प्रदर्शन के मौके पर राजहंस मिश्रा, कमल सिंह, विनोद रंजन, नीरज भट्टाचार्य, कमलेश सिंह, मानस सिन्हा, प्रशांत चौधरी, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र रॉय उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version