Jharkhand News, Ranchi News रांची : राज्य में संचालित पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए झारखंड में भी सेंटर खोला जा रहा है. इसके लिए कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआइटीटीटीआर) ने सेंटर खोलने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
झारखंड में सामान्य विवि के शिक्षकों को प्रशिक्षण, ओरिएंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स के लिए रांची विवि में मानव संसाधन विकास केंद्र हैं, लेकिन तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों के लिए कोलकाता या फिर अन्य जगहों पर जाना पड़ता था. सेंटर की स्थापना की जिम्मेवारी उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को दी गयी है. तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रांची के परिसर में स्थित पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. जमीन चिह्नित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान (एनआइटीटीटीआर) कोलकाता की स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश में इस तरह के संस्थान कोलकाता के अलावा चंडीगढ़, भोपाल और चैन्नई में हैं. यहां डिग्री और डिप्लोमा स्तर के प्रशिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पूर्व तथा सेवाकालीन प्रशिक्षण प्रदान करने व देश की तकनीकी शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार से संबंधित गतिविधियां संचालित होती हैं.
यह संस्थान पूरी तरह से केंद्रीय वित्त पोषित स्वायत्त संस्थान के रूप में कार्यरत है. केंद्र सरकार ने वर्ष 2003 में इस संस्थान को राष्ट्रीय दर्जा दिया है. इस सेंटर के माध्यम से कई प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं. सेंटर खुलने से प्रशिक्षण के अलावा यहां के शिक्षकों को कई नये प्रोजेक्ट पर भी काम करने का लाभ मिल सकेगा.
Posted By : Sameer Oraon