Loading election data...

व्यापारिक गतिविधियों के बंद होने की वजह से झारखंड का राजस्व प्रभावित, अक्तूबर तक लक्ष्य का 31.5 % राजस्व मिला

अक्तूबर तक लक्ष्य का 31.5 % राजस्व मिला, पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8.57 प्रतिशत की गिरावट

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2020 10:13 AM

रांची : राज्य सरकार को अक्तूबर महीने तक कुल 26714.41 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. यह वार्षिक लक्ष्य का 31.5 प्रतिशत है. सितंबर तक सरकार को मिले राजस्व के मुकाबले अक्तूबर महीने में सरकार के राजस्व में 4.2 प्रतिशत प्वाइंट की वृद्धि दर्ज की गयी है. सितंबर तक सरकार को 27.30 प्रतिशत राजस्व मिला था.

महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार सितंबर तक सरकार को सभी स्रोतों से कुल 22822.60 करोड़ रु का राजस्व मिला था. अक्तूबर तक सभी स्रोतों से कुल 26714.41 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. यह सरकार द्वारा राजस्व के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 83613.05 करोड़ का 31.5 प्रतिशत है.

कोविड-19 के दौरान व्यापारिक गतिविधियों के पूरी तरह बंद होने की वजह से राज्य का राजस्व प्रभावित हुआ. कोविड-19 का प्रभाव कम होने के साथ बढ़ती व्यापारिक गतिविधियों से सरकार के राजस्व में सुधार हुआ है. फिर भी यह कोविड-19 के पहले के वित्तीय वर्ष के मुकाबले काफी कम है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष (2019-20) में अक्तूबर महीने तक सरकार को कुल 32598.70 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जो वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 40.07 प्रतिशत था. यानी चालू वित्तीय वर्ष (2020-21) के अक्तूबर महीने तक के राजस्व में पिछले वित्तीय वर्ष(2019-20) के मुकाबले 8.57 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है.

अक्तूबर तक राजस्व का ब्योरा (करोड़ रुपये में)

मद लक्ष्य राजस्व मिला उपलब्धि

जीएसटी 9450.003591.50 38.01%

स्टांप व निबंधन 1006.50 291.28 28.94%

भू राजस्व 1000.00 582.05 58.21%

वाणिज्यकर 5862.00 2075.21 35.40%

उत्पाद 301.00 736.51 32.01%

केंद्रीय करों में हिस्सा 2604877 9845.43 37.80%

अन्य कर 1981.14 577.46 29.15%

गैर कर राजस्व 11820.34 3706.06 31.35%

सहाय्य अनुदान 15839.00 6128.74 38.69%

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version