18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Badminton: सब जूनियर रैकिंग बैडमिंटन: झारखंड के संविथ रमेश, राजवीर और प्रिंस ने जीत दर्ज की

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रही ऑल इंडिया सब जूनियर रैकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन शनिवार को बालक वर्ग में 31 और बालिका वर्ग में 26 मैच खेले गये.

बालक में तमिलनाडु के एसजी कुमारा व बालिका में महाराष्ट्र की ख्याति जीतीरांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में चल रही ऑल इंडिया सब जूनियर रैकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन शनिवार को बालक वर्ग में 31 और बालिका वर्ग में 26 मैच खेले गये. बालक वर्ग में झारखंड के संविथ रमेश, राजवीर और प्रिंस ने अपने-अपने मैच जीते. इस अवसर पर स्टेडियम में आइपीएस आरके मलिक, खेल निदेशक संदीप कुमार, सेवानिवृत आइएएस सुनील कुमार झारखंड के खिलाड़ियों के मैच देखे. इस अवसर पर खेल निदेशक ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि बैडमिंटन के खिलाड़ियों को पूरी सुविधा मिले.

तमिलनाडु, दिल्ली, केरल व आध्रप्रदेश के खिलाड़ी जीते

बालक वर्ग में तमिलनाडु के एस गोमाथी कुमारा ने ओड़िशा के पी समल को 21-5 और 21-0 से हराया. वहीं उत्तराखंड के तन्मय वर्मा ने तमिलनाडु के सरन को 21-15 और 21-16 से पराजित किया. जबकि तेलंगाना के सामला ने दिल्ली के हितेन को 21-13 और 21-0 से हराया. वहीं, बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की ख्याति ने वेस्ट बंगाल की पी मजुमदार को 21-4 और 21-11 से पराजित किया, केरल की अलेक्डर एलेक्सा ने कर्नाटक की पुनिया एमएन को 21-19 और 21-12 से हराया. जबकि आंध्रप्रदेश की आशा श्री ने अपने ही राज्य के आलिया एस लालचंद को 21-16 व 21-12 से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें