दुबई में बिकी झारखंड की सब्जी, अब लंदन और फ्रांस की बारी

रांची की नीतू केसरी के सब्जियों की पहली खेप शुक्रवार को दुबई पहुंच गयी. सब्जियों को तीन गुनी कीमत मिली. इससे किसान गदगद हैं. अपने साथी किसानों के लिए वह प्रेरणा बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2020 6:22 AM

नगड़ी : रांची की नीतू केसरी के सब्जियों की पहली खेप शुक्रवार को दुबई पहुंच गयी. सब्जियों को तीन गुनी कीमत मिली. इससे किसान गदगद हैं. अपने साथी किसानों के लिए वह प्रेरणा बनी हुई है. नीतू राजधानी में नेचरुल फारमिलो नाम से एक फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ग्रुप चलाती हैं. इससे 400 किसान जुड़े हैं. हजारों एकड़ में खेती करते हैं.

राज्य में पहली बार इस एफपीओ का उत्पाद दुबई गया है. अभी सप्ताह में 25-30 क्विंटल सब्जी केवल नगड़ी और आसपास से निकल रहा है. यहां करीब 170 किसानों का ग्रुप बना हुआ है. ग्रुप के विनोद केसरी बताते हैं कि नीतू केसरी की देखरेख में ही पूरा काम चल रहा है. वहीं, यहां के किसानों को भूख से मुक्ति दिलाने और अच्छा जीवन जीने के अभियान में लगी है.

नीतू कहती हैं कि किसानों का समूह चाहता है कि वे आत्मनर्भिर बनें. इसका फायदा भी दिख रहा है. सब्जियों की एक खेप दुबई गयी है. अगली बार लंदन और फ्रांस में भी झारखंड की सब्जी दिखेंगी. इसकी तैयारी हो गयी है. नगड़ी में ही 6.50 एकड़ में सहजन का पौधा लगा है. अगले कुछ माह में पौधा फल देने लगेगा. इसे विदेश भेजने की तैयारी है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version