जियोमार्ट पर मिलेंगे झारखंड के शानदार शिल्प, राज्य सरकार से मिलाया हाथ

रिलायंस रिटेल की ई-मार्केट प्लेस शाखा जियोमार्ट अब कारीगरों और पारंपरिक बुनकरों सहित छोटे पैमाने के विक्रेताओं को सशक्त बनाने लिए काम करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 1:05 AM

रांची. रिलायंस रिटेल की ई-मार्केट प्लेस शाखा जियोमार्ट अब कारीगरों और पारंपरिक बुनकरों सहित छोटे पैमाने के विक्रेताओं को सशक्त बनाने लिए काम करेगा. जियोमार्ट ने राज्य सरकार के एंपोरियम और झारक्राफ्ट से हाथ मिलाया है. इसके जरिये झारखंड के गुमला, सरायकेला और पलामू जैसे शहरों और कस्बों के कारीगरों को अब जियोमार्ट मार्केटप्लेस में जगह मिलेगी. कारीगर देश भर के ग्राहकों तक पहुंचने और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए इस प्लेटफॉर्म द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. झारखंड राज्य सहकारी विपणन एवं खरीद संघ लिमिटेड के एमडी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह संयुक्त पहल झारखंड के कारीगरों के उत्थान के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा. इससे झारखंड में अन्य एमएसएमइ (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) निर्माताओं को भी इसका लाभ मिलेगा. वहीं, झारखंड सिल्क टेक्सटाइल एंड हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक अश्विनी सहाय ने कहा कि जियोमार्ट जैसे स्वदेशी प्लेटफॉर्म पर झारखंड के शिल्प को लॉन्च करने से बेहद उत्साहित हैं. समझौते के बाद झारखंड के कई उत्पाद जैसे लकड़ीव बांस के उत्पाद, ढोकरा कलाकृतियां, टेराकोटा आइटम, लाख की चूड़ियां और कॉटन हैंडलूम आदि खरीदे जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version