Jharkhand Crime News: दूसरी शादी का विरोध करने पर पहली पत्नी की गला दबा हत्या, पति गिरफ्तार

पंडरा ओपी क्षेत्र के पंचशील नगर स्थित पशु आहार गली में किराये के मकान में रहनेवाली जाह्नवी उर्फ छोटू (25) की मारपीट के बाद गला दबा कर हत्या कर दी गयी. वह टंडवा की रहनेवाली थी

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2022 8:49 AM

पंडरा ओपी क्षेत्र के पंचशील नगर स्थित पशु आहार गली में किराये के मकान में रहनेवाली जाह्नवी उर्फ छोटू (25) की मारपीट के बाद गला दबा कर हत्या कर दी गयी. वह टंडवा की रहनेवाली थी. सूचना पर उसकी बहन सोनी कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

वहीं, सोनी कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार की रात 10 बजे पति प्रदीप दास को गिरफ्तार कर लिया. घटना गुरुवार देर रात की है. शुक्रवार की सुबह जाह्नवी जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तब मकान मालिक को अनहोनी की आशंका हुई. उसने कमरे में झांका, तो शव दिखा.

तब मकान मालिक ने सोनी कुमारी को सूचना दी. इधर, पुलिस के अनुसार प्रदीप दास गुरुवार रात 11 से 12 बजे के बीच जाह्नवी के पास आया था. दोनों ने साथ खाना भी खाया. बताया जाता है कि प्रदीप ने दूसरी शादी भी कर ली थी, जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों में मारपीट हुई. जाह्नवी ने मारपीट की जानकारी बहन को रात में ही दी थी. सोनी के अनुसार, मारपीट के बाद प्रदीप दास ने पत्नी का गला कोहनी से दबा दिया. इस कारण उसकी मौत हो गयी. बाद में प्रदीप वहां से भाग निकला.

प्रदीप व जाह्नवी में होता रहता था विवाद :

पुलिस के अनुसार, प्रदीप का विवाद पत्नी के साथ हाेता रहता था. पूर्व में मामला काउंसेलिंग के लिए महिला थाना के पास भी पहुंचा था. कई बार प्रदीप दास काउंसेलिंग के दौरान महिला थाना में उपस्थित नहीं हुआ. जाह्नवी की बहन के अनुसार, प्रदीप ने 15 दिन पूर्व बोकारो की एक लड़की से दूसरी शादी कर ली थी.

इसका जाह्नवी विरोध करने लगी थी. प्रदीप पेशे से जमीन कारोबार से जुड़ा है और जाह्नवी दाई का काम करती थी. प्रदीप ने मोरहाबादी में एक फ्लैट भी ले रखा था. महिला के साथ प्रदीप तीन साल से लिव इन में रहता था. दोनों ने एक वर्ष पूर्व शादी कर ली थी. चार माह पूर्व महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन अस्पताल से ही घर आने के दौरान बच्चे की मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version